
fire in hathras
हाथरस। सदर कोतवाली इलाके के सादाबाद गेट स्थित रंग, हींग व केमिकल की फैक्ट्री (Chemical Factory) में अचानक देर रात भीषण आग (Fire) लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire brigade) मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मौके भीड़ लग गई। आग इतनी भयानक थी कि किसी की हिम्मत फैक्ट्री के अंदर जाने की नहीं हो रही थी। फायर ब्रिगेड कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी अचानक वहां ब्लास्ट हो गया, जिसमें मुख्य अग्निशमन (Chief Fire e officer) अधिकारी सहित फायर कर्मी, पुलिसकर्मी, स्थानीय लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बांग्ला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्फोट के कारण शहर में अफरा-तफरी फैल गई। बाद में पता चला कि आग के कारण विस्फोट हुआ है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
रंग, हींग और केमिकल की फैक्ट्री में लगी आग
सादाबाद गेट बूटीनाथ मंदिर के पास रामबाबूलाल और संजीव कुमार निवासी गिजरौली की रंग, हींग और केमिकल की फैक्ट्री है। फैक्ट्री का संचालन रामबाबू लाल, संजीव कुमार एंड कंपनी के नाम से होता है। रविवार की रात्रि में फैक्ट्री आग लगी। फैक्ट्री से निकल रही ऊंची लपटें देखकर लोग घबरा गए। इसके साथ ही धमाके भी होने लगे। लोगों को यह डर सताने लगा कि आग कहीं आसपास भी न फैल जाए। पुलिस को सूचित किया गया।
विस्फोट से सात लोग घायल
मौके पर आई पुलिस ने भीड़ को हटाया। अग्निशमन दल की तीन गाड़ियां आईं। आग बुझाने का काम शुरू हुआ। आग बुझाने के दौरान केमिकल से भरा ड्रम फट गया। इसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके सिंह, पुलिस उपनिरीक्षक बीएस पाल, सिपाही गौरव अत्री, सिपाही ओमकुमार घायल हो गए। मौके पर चक्की बाजार निवासी अमित शर्मा, सभासद विनोद प्रेमी भी झुलस गए। कोतवाली निरीक्षक प्रवेश राणा भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। बागला जिला अस्पताल से एएसआई बीएस पाल, गौरव अत्री, ओमकुमार को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।
Published on:
05 Aug 2019 06:51 am
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
