हाथरस। फिल्म पद्मावत का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, यहां तक कि कई स्थानों पर तो हिंसक प्रदर्शन भी हो चुका है। हाथरस में भी राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर माया टॉकीज़ पर नारेबाजी कर फिल्म पद्मावत का विरोध किया।
सिनेमाघर संचालकों को चेतावनी
इस दौरान हिंदूवादी नेता प्रशांत मिश्र ने कहा कि अगर फिल्म का प्रदर्शन किया जाता है तो हम खून के आखिरी कतरे तक भी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि फ़िल्म को रिलीज करने वाले सिनेमा घर के संचालकों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।
सिनेमाघर संचालकों डर
वहीं दूसरी तरफ इस विरोध को देखते हुए सिनेमाघर संचालकों में भी डर बना हुआ है। टॉकीज मालिक संजय अग्रवाल का कहना है कि फिल्म का विरोध होने तक वह अपने टॉकीज में फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं करेंगे। उन्होंने तो यह भी कहा अगर सर्व समाज चाहेग तो ही फिल्म को वह अपने सिनेमा घर में लगाएंगे।