
Obscenity in Roadways Bus: हाथरस डिपो की चलती बस में रोडवेज कंडक्टर और महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल रोडवेज बस चालक और कंडक्टर की संविदा समाप्त कर दी गई है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस डिपो की रोडवेज बस का है। जो हाथरस से लखनऊ जा रही थी। आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है?
एमडी के आदेश के बाद मामले की जांच में दोषी पाए गए चालक-परिचालक
रोडवेज की चलती बस में महिला के साथ कंडक्टर द्वारा संबंध बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। रोडवेज के एमडी ने इसका संज्ञान लेते हुए स्टेशन प्रभारी हाथरस से पूरे प्रकरण की जांच कराई।
अधिकारियों ने बताया कि चालक और परिचालक संविदा अनुबंध में दिए गए प्रावधानों और शर्तों के विपरीत कार्य करने के दोषी पाए गए। इस पर रोडवेज एमडी मासूम अली सरवर के निर्देश पर दोनों के खिलाफ संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की गई है।
इनके खिलाफ की गई कार्रवाई
हाथरस डिपो के चालक प्रिंस राना व परिचालक गोविंद सिंह की संविदा समाप्त कर दी गई है। कुछ दिनों पूर्व आगरा से लखनऊ आ रही बस संख्या यूपी 81 वीटी 6204 के परिचालक के साथ एक महिला भी थी। यात्रा के दौरान परिचालक ड्यूटी पर होते हुए भी उस महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। बस में बैठे यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उनसे अभद्रता की गई।
Updated on:
02 Jul 2023 08:40 am
Published on:
02 Jul 2023 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
