Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: गुरुवार 12 सितंबर को 6 जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद, जानें क्या है वजह

School Holiday: उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने 12 सितंबर को 6 जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है...

less than 1 minute read
Google source verification
School Holiday

School Holiday

School Holiday: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में मुसलाधार बारिश हुई। करीब 57 जिलों में 11.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसकी वजह से गलियों और कॉलोनियों में पानी भर गया। इसी बीच, यूपी सरकार ने 6 जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिए हैं। आइए जानते हैं कि किन जिलों में कल स्कूल बंद रहेंगे...

ललितपुर मे लगातार बारिश होने से नाले उफान पर हैं। बांधों का पानी इतना ऊपर आ गया कि गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। वहीं, जालौन की बात करें तो देर रात शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है। लखनऊ में शाम से बारिश का सिलसिला जारी है। इसके अलावा, संभल, वाराणसी, हाथरस, बदायूं और बुलंदशहर में भी हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान, बोले- 6 महीने में 40 हजार पदों पर भर्ती

इन जिलों में छुट्टी का आदेश

प्रदेश में भारी बारिश की वजह से प्रशासन ने झांसी, आगरा, कन्नौज और हाथरस में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, एटा में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने 12वीं तक के स्कूल 12 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया है। हाथरस में डीएम आशीष कुमार ने 12 और 13 सितंबर को छुट्टी का आदेश दिया है।