7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरवाजे पर आते ही लड़के वालों ने की कार की डिमांड, जमकर हुई मारपीट, विदा ना हो पाईं दो सगी बहनें

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में लड़के वालों ने बारात लेकर लड़की के दरवाजे पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने कार की डिमांड कर दी। इसके बाद लड़की वालों से मारपीट की। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Hathras

Hathras Dowry News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद तहसील के समदपुर गांव में दो बहनों से शादी से इंकार कर दिया। मामला देहज का है। लड़के वाले बारात लेकर लड़की के दरवाजे पर पहुंचे और पहुंचते ही कार की डिमांड कर दी। इसपर एतराज करते हुए लड़की के पिता ने कहा कि जो करार हुआ था दिया जा चुका है। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

क्या है पूरा मामला ? 

हाथरस के सादाबाद तहसील के ताजपुर गांव में दो सगे भाइयों मोहित और नारायण  की शादी सादाबाद तहसील के ही ताजपुर गांव की दो सगी बहने शिवानी और भारती के साथ तय हुई थी। 14 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को बरात दरवाजे पर आई। आते ही लड़के वालों ने गाड़ी की डिमांड कर दी। इसपर लड़कियों के पिता सुनील के कहा कि जो करार हुआ था दिया जा चुका है। अब कुछ नहीं मिलेगा। 

लड़के वालों ने की मारपीट 

सुनील इस इस बात से नाराज लड़के वालों ने लड़की वालों के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद लड़की पक्ष ने मामले की शिकायत महिला पुलिस थाने में की। क्षेत्राधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: दो दिन बाद सजना था सेहरा, दुल्हे का खेत में लटका मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

लड़कियों ने किया शादी से इंकार 

शिवानी और भारती ने शादी से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि दरवाजे पर आते ही इनलोगों ने गाड़ी की डिमांड कर दी। पहले ही इन्हे 6 लाख रुपये का सामान दिया जा चुका है। इनलोगों ने हमारे चाचा-पापा और भाई के साथ मारपीट की और हमारे साथ भी बदसलूकी की। अब हम इनपर कार्रवाई चाहते हैं।