
kawad yatra
हाथरस। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कावड़ियों द्वारा किये गये बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीजीपी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है, जिससे श्रावण मास के तीसरे सोमवार को निकले वाले कावड़ियों को सही सलामत गंतव्य तक पहुंचाया जा सके और किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। एसपी हाथरस सुशील घुले ने इसे लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं।
ये बनाया गया प्लान
एसएसपी सुशील घुले ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है, जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। हाथरस की बात करें तो कासगंज सोरों, कछला के गंगा घाट से कांवड़ियां गंगाजल लेकर आते हैं और अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। सिकंदराराऊ क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है, यहां पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुके हैं। यहां दो समुदाय के लोगों में तनातनी का माहौल रहता है, इसलिए पुलिस प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।
ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान
एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्लान बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, कि कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों पर नजर रखी जाए। खास तौर पर वाहनों की स्पीड को लेकर भी पुलिस सतर्क रहे। किसी भी वाहन द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Published on:
12 Aug 2018 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
