छोटी काशी जयपुर में सड़कों पर कावड़ यात्रियों के जत्थे चल पड़े हैं। शहर में अलग-अलग स्थानों से कावड़ यात्रा शुरू हो गई हैं। कावड़िए भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे हैं। मंदिरों में गलता से लाए हुए जल को शिवालयों में ये कावड़िए शिवजी का जलाभिषेक कर रहे हैं। इसके चलते शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्त हाथ में कावड़ लिए केसरिया रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।