28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथरस

यहां जिला अस्पताल में मंत्री के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

बागला महिला अस्पताल में मिली डिलीवरी के दौरान 600 रुपये लिए जाने की शिकायत। मंत्री ने दिए जांच कर निलंबन के निर्देश।

Google source verification

 

हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जिला का अचानक निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री के कारण अस्पताल परिसर में खलबली मच गयी। अस्पताल परिसर में पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले बागला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी हासिल की। इस बीच एक महिला मरीज में डिलीवरी के नाम पर 600 रुपए लिए जाने की शिकायत की। जिस पर प्रभारी मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से डीएम रमा शंकर मौर्य को डिलीवरी के दौरान मौजूद स्टाफ के खिलाफ जांच कर निलंबन की कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए।

उपस्थित रजिस्टर किया जब्त
प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में अस्पताल के स्टाफ के काफी लोग नदारद मिले, जिसको लेकर प्रभारी मंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर जब्त कर लिया और सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर में सिटी स्कैन रूम, एक्सरे रुम आदि स्थानों का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने बताया कि कुछ कमियां सामने आई हैं, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना योगी आदित्यनाथ सरकार का उद्देश्य है।