
Teacher beat
हाथरस। स्कूल में टीचर द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। टीचर द्वारा छात्र के साथ कि गयी मारपीट में छात्र को काफी चोटें भी आईं है। क्लास रूम में टेस्ट देने के दौरान छात्र की अचानक तबियत बिगड़ने पर छात्र के क्लास रूम में सोने पर टीचर ने छात्र को पीटा। छात्र ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत परिजनों के साथ जाकर थाना पुलिस से की।
ये भी पढ़ें - गर्भवती महिला की मौत के बाद कासगंज में जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो
यहां का है मामला
जिले की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज का है। स्कूल में 11 वीं कक्षा के छात्र प्रशांत सिंह ने अपने स्कूल के अध्यापक ललित उपाध्याय पर क्लास रूम में अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है वह आज विद्यालय में टेस्ट देने के लिए गया हुआ था, टेस्ट देने के दौरान अचानक उसकी तबियत ख़राब हो गई, जिससे वह क्लास रूम में सो गया। इस बात को लेकर दूसरी क्लास के टीचर ललित उपाध्याय ने उसकी क्लास में आकर उसके साथ मारपीट की। जब छात्र ने उनसे अपने साथ मारपीट करने की बजह पूछी तो अध्यापक ने छात्र के साथ गली गलौज भी की। वहीं छात्र प्रशांत ने अपने साथ विद्यालय में हुई मारपीट की जब अपने परिजनों को बताया तो प्रशांत के परिजनों ने कोतवाली हाथरस गेट जाकर प्रशांत के साथ मारपीट करने वाले अध्यापक ललित उपाध्याय के खिलाफ तहरीर दी है।
ये बोले वाइस प्रिंसिपल
वहीं जब छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल
चिरंजीलाल छात्र के साथ मारपीट करने वाले अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह उल्टा छात्र को ही दोषी ठहराने लगे। वाईस प्रिंसीपल चिरंजीलाल ने कहा की छात्र अध्यापक से गली गलौज कर रहा था, जब अध्यापक ने छात्र के साथ मारपीट की है।
Published on:
18 May 2018 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
