
Terrorist Attack in Jammu
Terrorist Attack in Jammu: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हाथरस का जवान सुभाष चंद्र शहीद हो गया। शहादत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया। शहीद के परिवार में माता पिता के अलावा पत्नी और एक बच्ची है। सेना के मुताबिक, आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ रात करीब ढाई बजे हुई।
हाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मनी निवासी सुभाष चंद्र(28) पुत्र मथुरा प्रसाद साल 2016 में सेना में भर्ती हुआ था। इस समय वह 7 जाट रेजीमेंट में तैनात था। सुभाष की इस समय राजौरी में तैनाती थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 30 मई को सुभाष की दादी का निधन हो गया, जिसकी वजह से वह घर आया था। करीब 15 दिन पहले ही अपनी छुट्टी पूरी करके वह राजौरी गया था।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 4 साल पहले सुभाष की शादी हुई थी। माना जा रहा है कि उसका पार्थिव शरीर कल गांव आएगा। सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार होगा। उसके परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें सुभाष की शहादत पर गर्व है।
Published on:
23 Jul 2024 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
