
letter
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क ( Hathras ) हाथरस कांड में अब सवर्ण समाज ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धवरैया ने खून से लिखा एक पत्र एसडीएम के माध्यम से एसआईटी को सौंपा है।
इस पत्र में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई है और कहा गया है कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रामक खबरें फैलाने वाले राजनेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। इससे देश में गलत मैसेज जा रहा है। गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। अगर इस मामले में गंदी राजनीति को बंद नहीं किया गया तो हाथरस में घोषणा मुश्किल हो जाएगा मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान पंकज धनेरिया ने यह भी कहा कि हमारा समाज पीड़ित परिवार के साथ है लेकिन किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी अगर ऐसा हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
ये लिखा गया है पत्र में
'' हम पीड़िता के साथ खड़े हैं। हम एसआईटी से हर पहलू की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। दाेषी बचने नहीं चाहिए और निर्दोष फंसने चाहिए। नेता और रकानीतिक दल इस मामले में राजीनित ना करें। प्रशासन पर भाराेसा है। भ्रामक खबरें फैलाने वाले राजनेताओं पर कार्रवाई हाे। सभी राजनेता समझ लें अगर गंदी राजनीति की ताे हाथरस में घुसना मुश्किल हाे जाएगा। भारत की एकता काे खंड-खंड ना करें। मृतका ने अपने पहले और अंतिम बयान में संदीप का नाम लिया था संदीप मृतका के भाई का भी नाम है। इसलिए पूरी निष्पक्षता के साथ जांच हाे जानी चाहिए। फाेरेसिंक जांच में बलात्कार खारिज किया गया है। निर्दोषों काे छाेड़ा जाए और दाेषियों पर कार्रवाई हाे''
Updated on:
05 Oct 2020 08:55 pm
Published on:
05 Oct 2020 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
