
Weather Forecast: मौसम विभाग ने यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ऐसा मौसम बना रहेगा। यूपी में मानसून का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी। 11 और 12 जुलाई को वेस्ट यूपी और पूर्वांचल के लगभग सभी जगहों पर बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि 7 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसी तरह 8 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
आज पश्चिमी यूपी के इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, , एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, बदायूं, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और औरैया में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में इस दिन भीषण बारिश की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है, जो बारिश करा रहा है। इसके कारण यूपी में अब 12 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। 9 और 10 जुलाई को यूपी के सभी जिलों में भारी बारिश की हो सकती है।
Updated on:
07 Jul 2023 04:52 pm
Published on:
07 Jul 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
