26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड: पंचायत व नगर निकायों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव 19 दिसंबर को

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए कुल 2104 पद रिक्त है...

2 min read
Google source verification
election commission

election commission

(रांची,हजारीबाग): राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत और नगर निकायों के रिक्त पदों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एन.एन.पांडेय ने मंगलवार को उपचुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि पंचायत और नगर निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए 22 नवंबर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा, अभ्यर्थी 30 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जबकि 1 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच हो सकेगी। वहीं अभ्यर्थी 3 दिसंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 4 दिसंबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 19 दिसंबर मतदान और 22 दिसंबर को मतगणना की तिथि तय की गई है। 23 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

यहां—यहां होना है उपचुनाव

उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए कुल 2104 पद रिक्त है, जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्य के 1956, मुखिया के 57, पंचायत सदस्य के 88 और जिला परिषद सदस्य के 3 पद रिक्त है। गढ़वा जिले में कुल 11 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराएं जाएंगे, जबकि पलामू में 16, लातेहार में 35, चतरा में 29, हजारीबाग में 34, कोडरमा में 17 गिरिडीह में 148, देवघर में 41, गोड्डा में 77, साहेबगंज में 130, पाकुड़ में 84, दुमका में 108, जामताड़ा में 41, धनबाद में 111, बोकारो में 86, लोहरदगा में 16, गुमला में 148, खूंटी में 69, रांची में 180, सिमडेगा में 23, पश्चिमी सिंहभूम में 98, सरायकेला में 170 और पूर्वी सिंहभूम जिले में 325 पदों के लिए उपचुनाव होंगे। इसके लिए कुल 2749 भवनों में 3683 मतदान केंद्र बनाये गये है। इस बार विभिन्न जिलों में कई चलंत मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि 24 जिलों के 228 प्रखंडों के 1254 पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य, 57 पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति के 88 सदस्य और जिला परिषद के 3 सदस्यों के लिए उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव में कुल 1163091 मतदाता हिस्सा लेंगे, जिसमें 561495 महिला और 601596 पुरूष मतदाता शामिल है। वहीं नगर निकाय उपुचनाव में 24242 मतदाता वोट डाल सकेंगे।


नगर निकाय उपचुनाव के लिए पांच रिक्त पदों के लिए मतदान होना है। जिसमें जामताड़ा जिले के मिहिजाम नगर परिषद के वार्ड संख्या 3, आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 28, कपाली नगर परिषद में उपाध्यक्ष के अलावा वार्ड संख्या 10 और तथा सरायकेला नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के लिए उपचुनाव होगा।


पंचायत उपचुनाव में मतपेटियों का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि नगर निकायों के लिए ईवीएम से संपन्न कराया जाएगा। आयोग की ओर से सभी महत्वपूर्ण चुनाव प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश भी दिया गया है, वहीं विधि व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। आयोग की ओर से उपचुनाव पर नजर रखने के लिए 24 सामान्य प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, वहीं निकाय चुनाव के लिए भी अलग से सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा पंचायत उपचुनाव के 24 व्यय प्रेक्षक और नगर निकाय उपचुनाव के लि 2 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है।

बड़ी खबरें

View All

हजारीबाग

झारखंड

ट्रेंडिंग