हजारीबाग। भारतीय रेलवे विभाग की ओर से जारी किए गए नए निर्देशों के बाद यात्रीगण अब ट्रेनों में कुल्हड़ की चाय का आनंद ले पाएंगे। केंद्रीय रेलमंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद यादव ने यह व्यवस्था शुरू कराई थी, जो बाद में बंद हो गई थी। मई 2016 में रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के तहत ट्रेनों में वेंडरों द्वारा कुल्हड़ में चाय नहीं देने पर यात्री शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार रेलवे ने यह तर्क भी दिया है कि रेलवे में कुल्हड़ का इस्तेमाल बढ़ने पर ग्रामीण क्षेत्रों में खत्म हो रहे मिट्टी के बर्तन बनाने के रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। कुम्हारों को घर में काम मिलने से गांवों से पलायन रुकेगा।