
elephants tarror
हजारीबाग। बरही में हाथियों का एक झुंड पिछले एक सप्ताह से विभिन्न गांवों में घूम रहा है। जिसने अब तक करीब पांच घर तबाह कर दिये हैं साथ ही कई बीघा में खड़ी फसलों को भी रौंद दिया। मामले की जांच करने के लिए शनिवार को सीओ संतोष कुमार सिंह और रेंजर केके राय ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गुड़ियो, विजैया, भंडारो, हथगड्डा, शिवपुर में किसानों की फसल खाने और रौंदने के बाद केवाल होते हुए हाथियों का झुंड चार माइल और केदारुत पहुंचा। जहां झुंड ने कई घरों को तबाह करते हुए खेतों में लगी फसलों को भी तहस-नहस कर दिया। सीओ संजय कुमार ने नुकसान का निरीक्षण किया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
