चतरा। मंगलवार को टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ चतरा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने टीपीसी के दो एरिया कमांडर को चार राइफल, एक देसी कारबाईन, चार कारतूस और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव निवासी उदय गंझू और इसी थाना क्षेत्र के बेलगडा गांव निवासी महाहीर उर्फ महेंद्र गंझू शामिल है।
एसपी अंजनी कुमार झा ने पत्रकारों को बताया कि टीपीसी के जोनल कमांडर रघुवंश जी और सिद्धांत जी के नेतृत्व में 15-20 उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के बैरियो जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को देखते ही उग्रवादी भागने लगे, जिनमे से दो उग्रवादियों को हथियार के साथ पकड़ा गया, जबकि छापेमारी के दौरान तीन अन्य हथियार भी बरामद किये गये।