scriptन्यू रिसर्च: रोज 2 घंटे से ज्यादा टीवी देखने वाले छात्रों को एक साल में 3 साल की पढ़ाई जितना नुक्सान | 2 Hours Of TV A Day In Late Childhood Linked To Lower Test Score Later | Patrika News

न्यू रिसर्च: रोज 2 घंटे से ज्यादा टीवी देखने वाले छात्रों को एक साल में 3 साल की पढ़ाई जितना नुक्सान

locationजयपुरPublished: Sep 11, 2020 05:17:44 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

नए शोध में शोधकर्ताओं का कहना है कि 8 से 9 साल के ऐसे बच्चे जो रोजाना कम से कम 2 घंटे टीवी देखते हैं या 1 घंटे से ज्यादा कम्प्यूटर पर बिताते हैं वे 10-11 साल की उम्र में अपने साथियों की तुलना में पढऩे और गणित विषयों में कमजोर होते हैं। शोध के नतीजे पीएलओएस वन में प्रकाशित हुए हैं।

न्यू रिसर्च: रोज 2 घंटे से ज्यादा टीवी देखने वाले छात्रों को एक साल में 3 साल की पढ़ाई जितना नुक्सान

न्यू रिसर्च: रोज 2 घंटे से ज्यादा टीवी देखने वाले छात्रों को एक साल में 3 साल की पढ़ाई जितना नुक्सान

कोरोना वायरस के कारण बीते 7 महीनों से घर पर पढ़ाई करने को विवश हैं। हालांकि 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के स्कूल 21 सितंबर से खुलने जा रहे हैं। लेकिन 210 दिनों से भी ज्यादा समय से घर पर समय बिताने वाले छात्रों को इस दौरान स्क्रीन टाइम में भी पहले की तुलना में 50फीसदी की वृद्धि हुई है।लेकिन हाल ही प्लोज-वन (PLOS ONE) में प्रकाशित एक नए शोध में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि बहुत ज्यादा टीवी देखना बच्चों को बाद के सालों में पढ़ाई के दौरान नुकसान पहुंचाता है। दरअसल, मरडॉक चिल्ड्रंस रिसर्च इंंस्टीट्यूट (Murdoch Children’s Research Institute) के शोधकर्ताओं ने चाइल्डहुड अडोलसेंस ट्रांजिशन स्टडी या कैट्स (Childhood to Adolescence Transition Study (CATS) के अंतर्गत किए गए अपने शोध में पाया कि 8 से 9 साल की आयु वर्ग के जो छात्र रोजाना 2 घंटे से ज्यादा टीवी या 1 घंटे से ज्यादा कम्प्यूटर पर समय बिताते हैं वे 10 और 11 साल की उम्र तक आते-आते पढ़ाई में पिछडऩे लगते हैं। ऐसे छात्र अपने साथी विद्यार्थियों की तुलना में पढऩे और न्यूमेरिक (Numeric) यानी गणित, विज्ञान, ज्योग्राफी और सांख्यिकीय जैसे विषयों में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते और कम अंक लाने के कारण अवसाद का शिकार भी हो जाते हैं। यह नुकसान एक साल में तीन साल कुछ न पढऩे और सीख पाने के बराबर है। हालांकि, कम्प्यूटर का उपयोग करने और पढऩे के बीच कोई संबंध नहीं था। ऐसे ही शोधकर्ताओं को वीडियो गेम खेलने और बच्चों के सीखने के बीच भी कोई संबंध नहीं मिला।
04_12_2019-schdaool_19812197.jpg

ऐसे किया बच्चों पर अध्ययन
बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर डिजिटल मीडिया के उपयोग और उसके प्रभावों के बारे में तो बहुत शोध हुए हैं लेकिन बच्चों की पढ़ाई और सीखने की प्रक्रिया पर इसके दुष्परिणामों पर ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है। यह अध्ययन इसी पहलू की जांच करता है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में ऐसे 1239 छात्रों को शामिल किया जो 2012 में 8 से 11 वर्ष के थे। शोधकर्ताओं ने बच्चों के पहले तीन वर्षों में एकत्रित जानकारी का उपयोग कर उनके टीवी के उपयोग, कंप्यूटर स्ट्रीमिंग, कंप्यूटर का उपयोग, ईमेल, नेटसर्फिंग, स्कूल के काम के लिए इंटरनेट का उपयोग और चैट, वीडियो गेम के बारे में आंकड़े जुटाए। शोधकर्ताओं ने शैक्षणिक अंकों के अलावा, बच्चों की उम्र, लिंग, 8-11 साल के समय के भावनात्मक और व्यवहार संबंधी समस्याओं और उनकी सामाजिक स्थिति का भी विश्लेषण किया। साथ ही छात्रों के पिछले शैक्षणिक प्रदर्शन पर भी गौर किया।

न्यू रिसर्च: रोज 2 घंटे से ज्यादा टीवी देखने वाले छात्रों को एक साल में 3 साल की पढ़ाई जितना नुक्सान

40 फीसदी बच्चों ने टीवी देखा
शोधकर्ताओं ने पाया कि 8 से 9 एवं 10 से 11 साल की उम्र में शोध में शामिल लगभग 40 प्रतिशत बच्चों ने एक दिन में दो घंटे से अधिक टीवी देखा। जबकि 8 से 9 साल की उम्र साल के बच्चों में से लगभग 17 प्रतिशत ने एक दिन में एक घंटे से अधिक समय तक कंप्यूटर का उपयोग किया। दो साल बाद, यह आंकड़ा बढ़कर लगभग दोगुना यानी करीब 30 प्रतिशत हो गया। ऐसे ही इस समूह (8 से 9 साल की उम्र) के प्रत्येक 4 में से 1 बच्चे ने एक दिन में एक घंटे से अधिक समय तक वीडियो गेम खेला। जबकि 10 से 11 साल की उम्र के बच्चों में ऐसा प्रत्येक तीन में से एक बच्चे ने किया था। शोधकर्ताओं ने पाया कि जो 10 से 11 वर्ष की आयु के जो बच्चे दो घंटे से अधिक टीवी देखते थे या एक दिन में एक घंटे से अधिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते थे, उनके साथियों की तुलना में उनके अंक कम आए। हालांकि इसका पढऩे की क्षमता (रीडिंग स्किल) पर कोई प्रभाव नजर नहीं आया।

न्यू रिसर्च: रोज 2 घंटे से ज्यादा टीवी देखने वाले छात्रों को एक साल में 3 साल की पढ़ाई जितना नुक्सान

यह अध्ययन इसलिए है महत्त्वपूर्ण
यह अध्ययन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और बच्चों के सीखने के संबंध पर यूं तो कोई खास रोशनी नहीं डज्ञल पाया लेकिन शोध के नतीजे इसलिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि सक्रिय रूप से डिजिटल मीडिया की सामग्री देखना उत्पादकता को बढ़ाता है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यही बच्चे बड़े होकर सोशल मीडिया का अधिक उपयोग करते हैं। अधिकांश सोशल मीडिया अकाउंट्स का उपयोग करने के लिए यूजर्स की न्यूनतम आयु सीमा कम से कम 13 वर्ष होना जरूरी है। ऑनलाइन सामग्री बनाने और पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करना, दोस्तों के साथ जुड़कर छात्र सामाजिक रूप से ज्यादा बेहतर बन सकते हैं बशर्ते उपयोग एक सीमता तक ही करें।

न्यू रिसर्च: रोज 2 घंटे से ज्यादा टीवी देखने वाले छात्रों को एक साल में 3 साल की पढ़ाई जितना नुक्सान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो