28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Caffeine Side Effects: कैफीन का करते हैं ज्यादा मात्रा में सेवन तो जानिए इनसे होने वाले इन साइड इफेक्ट्स के बारे में

कई लोग कैफीन युक्त चीजों का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं, कैफीन युक्त चीजों का सेवन यदि ज्यादा मात्रा में किया जाता है तो इससे अनेकों नुकसान शरीर को झेलने पड़ सकते हैं, इसलिए जानिए कि इसके सेवन से होने वाले इन साइड इफेक्ट्स के बारे में।

2 min read
Google source verification
कैफीन का करते हैं ज्यादा मात्रा में सेवन तो जानिए इनसे होने वाले इन साइड इफेक्ट्स के बारे में

Caffeine Side Effects

कैफीन का ज्यादा मात्रा में सेवन सेहत को कई प्रकार के नुकसान पंहुचा सकता है, कैफीन युक्त चीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन से कई प्रकार कि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसके युक्त चीजों के ज्यादा मात्रा में सेवन से पेट से जुड़ी कई प्रकार की समस्या हो सकती है। वहीं ये अनेकों बीमारियों का कारण भी बन सकता है। इसलिए कैफीन युक्त चीजों का सेवन ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए। इसलिए जानिए कि कैफीन युक्त चीजों के सेवन से आपके शरीर को कौन-कौन से नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।

पाचन से जुड़ी हो सकती हैं समस्याएं
यदि पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो कैफीन का ज्यादा मात्रा में सेवन को आपको अवॉयड करना चाहिए, इसके ज्यादा मात्रा में सेवन से पाचन से जुड़ी कई समस्याएं उत्पन्न होना शुरू होती जाती है, वहीं मल त्यागने में भी परेशानी होती है, इसलिए कैफीन युक्त चीजों का सेवन ज्यादा मात्रा में नहीं करना चहिए। वहीं ये कब्ज के जैसी अनेकों समस्याओं को भी बढ़ाता है।

हाई ब्लड प्रेशर की हो सकती है समस्या
यदि आप कैफीन युक्त चीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो इससे हाई ब्लड प्रेशर के जैसे गंभीर बीमारी होने का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ जाता है, इसके सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बना रहता है, वहीं हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स को इसका सेवन ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके सेवन से दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ता चला जाता है।

हार्ट पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव
हार्ट की सेहत को स्वस्थ रखने के लिए डाइट रूटीन को प्रॉपर फॉलो करने कि जरूरत होती है, ताकि हार्ट की सेहत स्वस्थ रहे और हार्ट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां भी दूर होती जाएँ, इसलिए यदि आप हार्ट की सेहत को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो कैफीन का सेवन जितना हो सके कम मात्रा में ही करें। इससे हार्ट रेट बढ़ भी सकता है, जिससे अनेकों समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इसका सेवन एक सिमित मात्रा में ही करें।

यह भी पढ़ें
मोटापे को कम करने से लेकर डायबिटीज को करती है कंट्रोल, जानिए अलसी के सेवन से होने वाले इन फायदों के बारे में

सिरदर्द की बढ़ सकती है समस्या
सिरदर्द की समस्या होने पर अक्सर लोग कैफीन युक्त चीजों का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सिरदर्द होने पर यदि आप इसका सेवन करते हैं तो ये एडेनोसाइन को ब्लॉक करने में सहायता करता है, इसके सेवन से आपके दिमाग से जुड़ी कई समस्याएं भी हो सकती हैं, वहीं ये चिंता और एंग्जायटी को भी बढ़ाता है, इसलिए सिरदर्द होने पर आप कैफीन युक्त चीजों का सेवन कम करें।

यह भी पढ़ें
यदि आप भी रहते हैं सिरदर्द की समस्या से परेशान, तो अपने लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

मांसपेशियों में बढ़ सकती है दर्द की समस्या
मांसपेशियों में दर्द की समस्या बहुत ही ज्यादा कॉमन है, लेकिन कैफीन से युक्त चीजों के सेवन से ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है, इसके ज्यादा मात्रा में सेवन से रबडोमायोलिसिस के जैसी मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी हो सकती है, इसलिए इसका सेवन आप एक लिमिटेड मात्रा में करें।

नींद की समस्या
कैफीन का सेवन अक्सर थकी को दूर करने के लिए किया जाता है, ये कई सारे ऐसे तत्वों से भरपूर होता है जो नींद को दूर कर देता है, इसलिए कैफीन युक्त चीजों का सेवन रात में सोने से पहले कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके सेवन से आपकी नींद दूर हो जाती है, वहीं घंटों तक नहीं आती है, इसलिए कैफीन युक्त चीजों को आपको अवॉयड करना चाहिए।