
याद रखने में सहायक ‘एक्रोनिम’
एक्रोनिम का अर्थ शब्द संक्षेपण से है। यदि आपको किसी भी विषय के विविध बिंदु याद रखने में परेशानी का अनुभव होता है तो उन सभी बिंदुओं के शुरुआती लैटर्स आपकी मदद कर सकते हैं। जैसे भारत में पाई जाने वाली पांच तरह की मिट्टी-एलुवियल, रेड, माउंटेन, ब्लैक और डेजर्ट को आप MR BAD से याद रख सकते हैं। एक्रोनिम्स का इस्तेमाल किसी भी विषय की जानकारी को याद रखने में हो सकता है।
याददाश्त बढ़ाने में एक्रोनिम्स का बड़ा योगदान है। यदि आपने एक्रोनिम का अभ्यास किया है तो आपको कई शब्दों को याद रखने की जगह सिर्फ एक ही शब्द या वाक्य याद रखना होता हे।
एक्रोनिम स्टूडेंट्स को उन विषयों के बीच संबंध स्थापित करने में मदद करते हैं, जिससे छोटे-छोटे कॉन्सेप्ट्स को एक-दूसरे से जोड़ना आसान हो जाता है।
शब्दों को संक्षेप में लिखने से समय की भी बचत होती है। इससे अपने नोट्स को दोहराने में अधिक समय नहीं लगता। एक ही शब्द के साथ कई शब्द जुड़े होने से यह आपकी रिकॉल क्षमता को भी बढ़ा सकता है।
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
