scriptरंग पड़ गया है काला या टैंनिंग से हैं परेशान? तो क्रीम या उबटन नहीं, इस एक चीज से मिलेगा निखार | Activated charcoal will remove tanning and face will be fair | Patrika News

रंग पड़ गया है काला या टैंनिंग से हैं परेशान? तो क्रीम या उबटन नहीं, इस एक चीज से मिलेगा निखार

Published: Mar 12, 2022 02:09:02 pm

Submitted by:

Ritu Singh

Fairness with Activated Charcoal- गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और सूरज की गर्मी ने स्किन का जलाना भी शुरू कर दिया है। सर्दियों में धूप सेक कर अगर आपका रंग काला हो गया है या टैनिंग की लेयर चढ़ चुकी है तो किसी क्रीम या उबटन से आपका निखार वापस नहीं आएगा।

side_effects_of_decoction_1.jpg

रंग पड़ गया है काला या टैंनिंग से हैं परेशान? तो क्रीम या उबटन नहीं, इस एक चीज से मिलेगा निखार

चेहरे का रंग कई बार धूप ही नहीं प्रदूषण और गलत खानपान के चलते भी उड़ जाता है। चेहरे पर कालापन आना आम बात है, लेकिन कई बार चेहरे का ओरिजनल रंग ही गायब हो जाता है और टैनिंग की ऐसी लेयर जमा हो जाती है, जिससे हटाना मुमकिन नहीं हो पाता। क्या आप भी इस जिद्दी टैनिंग से परेशान हैं? तो आपके लिए यहां एक ऐसी संजीवनी बूटी लाए हैं, जिसे लगाने के एक हफ्ते के अंदर ही आपकी स्किन अपना ओरिजनल कलर वापस पा लेगी।
वही, अगर आपको अपने चेहरे का रंग निखरना है तो भी इस अचूक चीज का प्रयोग बहुत कारगर होगा।
एक्टिवेटेड चारकोल
एक्टिवेटेड चारकोल एक कोयला ही होता है, लेकिन ये नारियल की खोपड़ी, पेट्रोलियम कोक, कोयला, लकड़ी के कोयले से बनता है और इसे बहुत ही हाई टेंपरेचर पर प्रॉसेस किया जताा है। इससे ये एक्टिवेट हो जाता है। एक्टिवेटेड चारकोल को नमी और हवा से बचा कर रखने की जरूरत होती है। अगर इसमें नमी या हवा आ जाए तो ये सामान्य कोयले के समान हो जाती है और काम नहीं करती है।
जानिए औषधिय गुणों से एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे
एक्टिवेटेड चारकोर सेहत से लेकर स्किन तक के लिए फायदेमंद होता है। इसे अगर पानी में डाल दिया जाए तो पानी शुद्ध हो जाता है। दांत साफ करने में भी इसका यूज किया जाता है। लेकिन बात स्किन की करें तो ये रंग निखारने का बहुत ही कारगर नुस्खा है। एक्टिवेटेड चारकाेल का यूज कैसे करना चाहिए , चलिए जानें।
activated_charcoal.jpg
चारकोल का ऐसे करें प्रयोग
चारकोल पाउडर को आप पानी में घोल लें और पेस्ट बना लें। याद रखें पेस्ट बनाने के बाद इसे लंबे समय तक छोड़ना नहीं होता है। इसे तुंरत चेहरे पर अप्लाई कर लें। बिलकुल मास्क की तरह। हालांकि, मास्क लगाने से पहले चेहरे को साफ जरूर कर लें और मास्क जब सूख जाए तो उसे सादे पानी से धो लें। अगर चेहरे पर चारकोल चिपका लगे तो आप इसे फेस वाश से भी साफ कर सकते हैं।
चारकोल स्क्रब
चारकोल पाउडर में कोई भी स्क्रब मिक्स कर उसे हल्के हाथों से चेहरे पर मलें। सूखने लगे तो इसमें थोड़ा पानी लें और कम से कम 10मिनट तक मसाज करें। अगर ड्राई स्किन है तो आप क्रीम बेस्ड स्क्रब का यूज करें और ऑयली स्किन है तो आप ऑयल फ्री स्क्रब में चारकोल मिलाएं। अच्छी तरह स्क्रबिंग के बाद आप इसे धो लें और किसी भी एंटी टैन क्रीम या लैक्टो टैन क्रीम से चेहेरे को मसाज करें। पानी से या फेसवॉश से चेहरा धो लें। वीक में कम से कम तीन या चार पर आपको चारकोल लगाना होगा।
fairness_with_activated_charcoal.jpg
झुर्रिंया हटाने के उपाय
अगर चेहरे पर झुर्रियां हैं तो इसे भी चारकोल से हटाया जा सकता है। बस चारकोल पाउडर को आप फेविकोल में मिक्स करें और इसका पील ऑफ मास्क बना लें। इसे चेहरे पर नीचे से ऊपर की ओर ब्रश से लगाते जाएं। याद रहे ये पील ऑफ मास्क है, इसलिए आइब्रोज और बालों को बचाते हुए लगाएं। फेस पर लगने के बाद बिलुकल शांत हो कर लेट जाएं। बोले नहीं। जब ये सूख जाए तो इसे पील कर लें। इससे चेहरे पर ग्लो भी आएगा और झुर्रियां भी दूर होंगी। हफ्ते में दो बार इसे लगाना सही होगा।
(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो