2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं आती नींद, एक्यूप्रेशर ट्राइ कीजिए

अच्छी नींद हर किसी को जरूरी है लेकिन कई बार तनाव और हार्मोन संबंधी कारणों से अनिद्रा हो सकती है। अनिद्रा में ब्रीदिंग और अरोमा थैरेपी के साथ एक्यूप्रेशर भी फायदेमंद है। जानिए नींद के लिए जरूरी प्रेशर पॉइंट्स।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Dec 14, 2023

अनिद्रा में ब्रीदिंग और अरोमा थैरेपी के साथ एक्यूप्रेशर भी फायदेमंद है। जानिए नींद के लिए जरूरी प्रेशर पॉइंट्स।

अनिद्रा में ब्रीदिंग और अरोमा थैरेपी के साथ एक्यूप्रेशर भी फायदेमंद है। जानिए नींद के लिए जरूरी प्रेशर पॉइंट्स।

भागदौड़ भरी जिन्दगी में हैल्थ के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। नतीजा बॉडी में लाइफस्टाइल डिजीज घर करने लगती है। नींद न आना भी आजकल सबसे ज्यादा कॉमन हो गया है। ऐसे में कुछ खास उपाय करके भी आपकी नींद न आने की समस्या का हल हो सकता है। एक्यूप्रेशर से भी यह संभंव हो सकता है।

शेनमेन

शेनमेन एक्यूप्रेशर पॉइंट अनिद्रा को कम करने के लिए माना जाता है। इससे नींद की गुणवत्त्ता में भी वृद्धि हो सकती है। ये पॉइंट कलाई पर स्थित होते हैं, जिसे दबाने से आराम मिल सकता है। इस पॉइंट को दूसरे हाथ के अंगुठे से दबाना चाहिए। इसको दबाने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल होता है।

एनमियां पॉइंट

क्वालिटी स्लीप और इंसोमनिया के लिए एनमियां पॉइंट को दबाते हैं। इसको नियमित दबाने से अच्छी नींद के साथ सपने भी अच्छे आते हैं। एनमियां पॉइंट गर्दन के ठीक पीछे की तरफ होता है। इस प्रेशर पॉइंट को धीरे-धीरे हल्के हाथों से सहलाने से नींद आ सकती है। इसे 10 मिनट तक सहलाना चाहिए।

योंग क्वान

ये प्रेशर पॉइंट पैर के तलवे के बीचों-बीच और अंगुलियों में होता है। इसे गशिंग स्प्रिंग के रूप में भी जाना जाता है। ये शरीर के तनाव को कम कर सकता है और नींद को बढ़ाता है। इसको हल्के हाथों से 10 मिनट तक दबाएं। महिलाओं को चाहिए कि प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह के प्रयोग न करें। समस्या हो सकती है।

यिनतांग

ये प्रेशर पॉइंट नाक और दोनों भौंहों के बीच में स्थित है। ये एक्यूपॉइंट बेचैनी, चिंता और अनिद्रा को कम करने में मदद करता है। अंगुली से इस पॉइंट पर दबाव डाला जाता है। यह सिंप्थेटिक नर्वस सिस्टम को आराम देता है। इससे सिरदर्द की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। 5 मिनट तक हल्के हाथों से दबाएं।

इन बातों का ध्यान रखें

नींद की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक्यूप्रेशर का सहारा लिया जा सकता है। लेकिन शुरुआती अवस्था में किसी विशेषज्ञ की सलाह से ही प्रयोग करें। खाने के 30 मिनट पहले या बाद में ही प्रेशर पॉइंट्स दबाने चाहिए। दबाव इतना ज्यादा नहीं होना चाहिए कि वहां निशान पड़ जाए। सहने योग्य ही दबाव दें। कोशिश करें कि दबाव देते समय पूरा ध्यान उसी बिंदु पर होना चाहिए।