Published: Mar 02, 2023 04:58:53 pm
Prabhanshu Ranjan
Adeno Virus in West Bengal: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में सांस के संक्रमण से सात बच्चों की मौत हो गई। इन बच्चों की मौत के पीछे एडिनो वायरस की आशंका जाहिर की जा रही है। इससे पहले बुधवार को भी इस बीमारी से 5 बच्चों की मौत हुई थी। ऐसे में अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सामने आकर खुद ही स्थिति स्पष्ट की है।
Adeno virus in West Bengal: पश्चिम बंगाल में बच्चों में एक खतरनाक बीमारी फैली है। इस बीमारी का नाम एडिनो वायरस है। राज्य में सांस में संक्रमण के कारण बीते दो दिन में 12 बच्चों की मौत हो चुकी है। मरने वाले इन बच्चों में एडिनो वायरस का प्रभाव था या नहीं इस बात जांच अभी जारी है। इस बीच बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। एक्सपर्ट के अनुसार एडिनो वायरस से सांस संबंधी परेशानी होती है। बंगाल में बीते 48 घंटों में जिन 12 बच्चों की मौत हुई उन सभी को भी सांस लेने में परेशानी थी। हालांकि आधिकारिक रूप में अभी यह पुष्टि नहीं की गई है कि इन बच्चों की मौत एडिनो वायरस से हुई या कोई अन्य बीमारी। संबंधित टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस मौसम में इन्फ्लूएंजा (influenza) जैसी बीमारियां आम हैं और जान गंवाने वाले बच्चे अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।