
Alert for senior citizens Hearing and Vision Loss Linked to Higher Dementia Risk
Dementia in Older Adults : डिमेंशिया (Dementia) की रोकथाम के लिए कार्यरत अंतरराष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर नजर कमजोर होने की समस्या को दूर कर लिया जाए तो जोखिम काफी कम हो जाता है।
रिपोर्ट में डिमेंशिया (Dementia) के 14 कारण बताए गए हैं। इनमें दृष्टि दोष, धूम्रपान, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप शामिल हैं। सुनने की क्षमता में कमी भी डिमेंशिया के खतरे बढ़ाती है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में मनोचिकित्सा की प्रोफेसर डॉ. गिल लिविंगस्टन का कहना है कि मस्तिष्क के ऊतक उपयोग नहीं होने पर खत्म हो जाते हैं। जिनमें देखने और सुनने की क्षमता कम होती है, उनके मस्तिष्क की ग्रहण करने की क्षमता कम हो जाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों की देखने-सुनने की क्षमता कम होती है वे प्राय: अलग-थलग पड़ जाते हैं और सामाजिक रूप से कम सक्रिय होते हैं। अकेलापन व्यक्ति के मस्तिष्क को स्थूल रूप से बदल सकता है। यह भी डिमेंशिया के जोखिम का एक कारक है।
विशेषज्ञों का कहना है कि साल में कम से कम एक बार आंखों की जांच (Eye examination) कराई जानी चाहिए। सुनने की क्षमता (Hearing test) की जांच घर पर ही की जा सकती है। नि:शुल्क श्रवण परीक्षण ऐप सटीक परिणाम देते हैं। सुनने में दिक्कत पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
Published on:
13 Aug 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

