scriptBenefits Of Arbi Leaves: अरबी ही नहीं इसके पत्ते भी हैं बेहद फायदेमंद, जानें अरबी से जुड़ी कुछ खास बातें | amazing Benefits of eating arbi leaves | Patrika News
स्वास्थ्य

Benefits Of Arbi Leaves: अरबी ही नहीं इसके पत्ते भी हैं बेहद फायदेमंद, जानें अरबी से जुड़ी कुछ खास बातें

Benefits Of Arbi Leaves: अरबी की तरह इनके पत्ते भी बेहद लाभदायक होते हैं। इसमें विटामिन सी,विटामिन ए,फोलेट जैसे अनेकों लाभदायक तत्त्व पाए जाते हैं जो शरीर से कई बीमारियों को दूर रखते हैं।

Oct 02, 2021 / 01:49 pm

Neelam Chouhan

Benefits Of Arbi Leaves

Benefits Of Arbi Leaves

नई दिल्ली। Benefits Of Arbi Leaves: अरबी की सब्जी तो आप बेहद चाव से खाते ही होंगें पर क्या आपको ये पता है कि इनके पत्तों की सब्जी भी स्वादिष्ट और बेहद फायदेमंद होती है। अरबी के पत्ते कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसमें विटामिन सी,विटामिन ए,फोलेट,कैल्शियम,आयरन,मिनरल्स जैसे अनेकों तत्त्व पाए जाते हैं। अरबी के पत्तों की सब्जी ही नहीं आप इसको कई प्रकार से बना सकते हैं। जैसे कि इसके सब्जी,रायता,दाल में मिक्स करके आदि। ये खाने में भी स्वादिष्ट होते हैं और सेहत के लिए बहुत लाभदायक।
तो चलिए अरबी के पत्तों के फायदे के बारे में जानते हैं।
Benefits Of Arbi Leaves: अरबी ही नहीं इसके पत्ते भी हैं बेहद फायदेमंद, जानें अरबी से जुड़ी कुछ खास बातें
आंखों की रोशनी के लिए
अरबी के पत्तों की बात करें तो इनमें विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। विटामिन ए आंखों की रोशनी को तेज रखते हैं। यदि आप आंखों की रोशनी को बढ़ाना चाहते हैं तो अरबी के पत्तों को जरूर डाइट में शामिल करें।
Benefits Of Arbi Leaves: अरबी ही नहीं इसके पत्ते भी हैं बेहद फायदेमंद, जानें अरबी से जुड़ी कुछ खास बातें
एनेमिया को करे दूर
अरबी के पत्ते आयरन से भरपूर होते हैं जिनका सेवन शरीर में लाल रंग की कोशकाओं का निर्माण करने में सहायक होते हैं। और फायदे की बात करें तो इसमें आयरन के साथ-साथ विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है। जो शरीर में एनेमिया जैसी बीमारी को दूर रखने में लाभदायक होती है।
Benefits Of Arbi Leaves: अरबी ही नहीं इसके पत्ते भी हैं बेहद फायदेमंद, जानें अरबी से जुड़ी कुछ खास बातें
एसिडिटी में होता है फायदेमंद
पेट से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए अरबी के पत्तों का सेवन फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप अरबी के पत्तियों को पानी में उबाल लें। उसके बाद इसे छान कर इसका सेवन करें। ये एसिडिटी से आपको राहत दिलाने में फायदेमंद हो सकता है।
acidity.jpg
त्वचा के लिए
अरबी के पत्तों में नेचुरल एमिनो एसिड अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन शरीर में प्रोटीन कंपाउंड,इलास्टिन,कोलेजन का निर्माण करता है। जो कि हमारे स्किन को कोमल बना के रखता है। वहीं ये स्किन को झुर्रियां से भी बचाता है। और स्किन को खूबसूरत बनाता है।
skin_health.jpg

Home / Health / Benefits Of Arbi Leaves: अरबी ही नहीं इसके पत्ते भी हैं बेहद फायदेमंद, जानें अरबी से जुड़ी कुछ खास बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो