scriptEat Peanuts In Winter: यूं ही नहीं कहते मूंगफली को सर्दियों की मेवा, जानिए लाभ | Amazing Benefits of Eating Peanuts In Winter | Patrika News

Eat Peanuts In Winter: यूं ही नहीं कहते मूंगफली को सर्दियों की मेवा, जानिए लाभ

locationनई दिल्लीPublished: Oct 25, 2021 09:14:52 pm

Submitted by:

Tanya Paliwal

Eat Peanuts In Winter: मूंगफली में मैंगनीज के साथ-साथ कई खनिज भी मौजूद होते हैं। ये मिनरल्स मेटाबॉलिज्म, वसा, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम एब्जोर्प्शन तथा रक्त शर्करा को रेगुलेट करने का काम करते हैं।

Eat Peanuts In Winter

Amazing Benefits of Eating Peanuts In Winter

नई दिल्ली। Eat Peanuts In Winter: ठंड के मौसम में कंबल में दुबके हुए गरमा गरम मूंगफली खाने का अपना ही मजा है। मूंगफली के गुणों के कारण इसे सर्दियों की मेवा अथवा सस्ता बादाम भी कहते हैं। लेकिन हम में से बहुत से लोग साधारण सी दिखने वाली मूंगफली के कई ऐसे बेहतरीन फायदे हैं, जिनसे अनजान होंगे। क्या आप जानते हैं कि मूंगफली में मौजूद प्रोटीन दूध पीने के बराबर पूर्ति कर सकता है। अगर किसी को दूध पसंद नहीं है, तो प्रोटीन के लिए मूंगफली का सेवन करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो कि हमारी शारीरिक वृद्धि के लिए भी आवश्यक है। आइए अब जानते हैं सर्दियों में मूंगफली खाने के अन्य लाभों के बारे में…

during-pregnancy.jpg
peanuts.jpg
weight_loss.jpg
यह भी पढ़ें:

cold.png
skin_hydration.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो