14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Benefits of Turmeric Water: जानिए रोजाना हल्दी पानी पीने से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

Benefits of Turmeric Water: हल्दी एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है जिससे हमारे स्‍वास्‍थ्‍य को कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंन्फ्लेमेटरी तत्व इसके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके अलावा ब्लॉटिंग और गैस की प्रॉब्लम भी हल्दी के सेवन से होती है दूर।  

2 min read
Google source verification
Benefits of Turmeric Water: जानिए रोजाना हल्दी पानी पीने से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

Amazing health benefits of turmeric water Haldi pani pine ke fayde

Benefits of Turmeric Water: हल्‍दी एंटीऑक्‍सीडेंट की तरह काम करती है और इसमें सूजन-रोधी एवं बैक्‍टीरिया-रोधी गुण भी मौजूद होते हैं। शोध के मुताबिक हल्दी में करक्यूमिन नामक एक यौगिक पाया जाता है जो कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ देता है। हल्‍दी आपकी बॉडी से सभी हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकालकर आपको हेल्‍दी रखने में हेल्‍प करती हैं और बॉडी के लिए डिटॉक्सीफिकेशन बहुत जरूरी होता है। हल्दी पेट की बीमारियों में काफी राहत देता है। हल्‍दी का पानी शरीर में फैट जमने से भी रोकता है, जो वजन कम करने में मददगार साबित होता है। आइए जानते है हल्दी पानी पीने के फायदे के बारे में

हल्दी पानी पीने के फायदे

1. इम्युनिटी पावर बढ़ाता
हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटी-फंगल जैसे तत्वों से भी भरपूर होता है। अगर आप रोजाना गुनगुने दूध में हल्दी मिलाकर पीते हैं तो सर्दी-जुकाम, कई तरह के इन्फेक्शन के साथ ही कैंसर जैसी बीमारियों की संभावनाओं को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: रोजना नारियल पानी पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 अद्भुत फायदे, पेट से लेकर किडनी स्टोन की समस्या होती है दूर

2. शुगर लेवल को कंट्रोल करता
शरीर में शुगर को बैलेंस रखता है। शरीर में शुगर लेवल ना ज्यादा कम होना चाहिए और ना बहुत ज्यादा होना चाहिए। हल्दी और गर्म पानी का सेवन बॉडी में शुगर लेवल को मेंटेन रखने में मदद करता है। डायबिटीज के मरीजों को इसका नियमित तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए।

3. वेट लॉस में मदद करता
अगर आप अपना वजन तेजी से कम करना चाहती हैं, तो अपने डाइ‍जेस्टिव सिस्‍टम को ट्रैक पर रखना बहुत जरूरी है। हल्दी को अपनी डाइट में शामिल करने से आपके डाइजेशन में सुधार होगा। यह आपके मेटाबॉलिज्‍म को और बढ़ाएगा और आपको वेट लॉस में मदद करेगा।
यह भी पढ़े: खाली पेट डाल लें लहसुन खाने की आदत, ये 9 बीमारियां होंगी दूर, जानिए खाने का सही तरीका

4. पाचन क्रिया को सुधारता
हल्दी का इस्तेमाल काफी समय से पाचन क्रिया को सुधारने के लिए किया जा रहा है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंन्फ्लेमेटरी तत्व इसके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके अलावा ब्लॉटिंग और गैस की प्रॉब्लम भी हल्दी के सेवन से होती है दूर।

5. दर्द से राहत दिलाता
हल्दी का पानी पीने से घाव को जल्‍दी भरने में मदद मिलती है। इसके अलावा जोड़ों में दर्द और आर्थराइटिस जैसी समस्‍याओं से भी राहत मिलती है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।