30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bad Breath Cancer Link: अगर मुंह से आती है बदबू, तो सावधान! आपको हो सकता है ये खतरनाक कैंसर

Bad Breath Cancer Link: क्या मुंह से बदबू सिर्फ दांतों की समस्या है? जानिए कैसे यह कोलन कैंसर का संकेत हो सकती है, डॉक्टर और रिसर्च क्या कहती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Dec 30, 2025

Bad Breath Cancer Link

Bad Breath Cancer Link (Photo- freepik)

Bad Breath Cancer Link: हम सब जानते हैं कि मुंह से बदबू (Bad Breath) आना कितना शर्मिंदगी भरा हो सकता है। ज्यादातर लोग इसे सिर्फ दांत साफ न करने या मुंह की खराब सफाई से जोड़कर देखते हैं। लेकिन अब नई रिसर्च और डॉक्टरों की चेतावनी कुछ और ही कहानी बता रही है। हाल के अध्ययनों में सामने आया है कि लगातार मुंह से बदबू आना आंत के कैंसर यानी कोलन कैंसर से भी जुड़ा हो सकता है, जो वाकई चिंता की बात है।

कोलन कैंसर क्या होता है?

कोलन कैंसर को कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है। यह कैंसर बड़ी आंत (कोलन) या मलाशय (रेक्टम) की अंदरूनी परत में बनने वाले छोटे-छोटे पॉलिप्स से शुरू होता है। अगर समय रहते इन पॉलिप्स का इलाज न हो, तो ये कैंसर का रूप ले सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक, कोलन कैंसर होने पर औसतन व्यक्ति की उम्र करीब 10 साल तक कम हो सकती है। हालांकि इलाज के बाद कोई कितने साल जिएगा, यह उम्र, कैंसर की स्टेज, इलाज और व्यक्ति की कुल सेहत पर निर्भर करता है।

मुंह की बदबू और कोलन कैंसर का कनेक्शन

फ्लोरिडा के मशहूर गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. जोसेफ सालहाब ने अपने इंस्टाग्राम @thestomachdoc पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने इस चौंकाने वाले लिंक के बारे में बताया। उनके मुताबिक, Fusobacterium nucleatum नाम का एक बैक्टीरिया होता है, जो आमतौर पर मुंह में पाया जाता है। यह खासकर दांतों पर जमी गंदगी (प्लाक) और मसूड़ों के इंफेक्शन में रहता है।

हैरानी की बात यह है कि वैज्ञानिकों ने यही बैक्टीरिया कोलन कैंसर के ट्यूमर में भी पाया है। रिसर्च से पता चला है कि यह बैक्टीरिया मुंह से होते हुए आंतों तक पहुंच सकता है और वहां कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने और फैलने में मदद करता है। स्टडीज में देखा गया कि कैंसर वाले टिश्यू में इस बैक्टीरिया की मात्रा, स्वस्थ आंतों की तुलना में कहीं ज्यादा होती है।

सिर्फ बदबू नहीं, सेहत का संकेत

डॉ. सालहाब का कहना है कि मुंह से बदबू आना सिर्फ एक सामाजिक परेशानी नहीं, बल्कि यह खराब गट हेल्थ का भी संकेत हो सकता है। आज रिसर्च यह मान रही है कि मुंह की सेहत और आंतों की सेहत एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हुई हैं।

क्या करें?

डॉक्टर सलाह देते हैं कि ज्यादा मीठे स्नैक्स और शुगर वाली ड्रिंक्स से बचें। दिन में कम से कम दो बार सही तरीके से ब्रश करें। रोज फ्लॉस का इस्तेमाल करें। मसूड़ों से खून आना या लगातार बदबू आना नजरअंदाज न करें। याद रखें, मुंह से आने वाली बदबू कभी-कभी शरीर के अंदर चल रही गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकती है। समय रहते ध्यान देना ही समझदारी है।