scriptछात्रों, गर्भवती महिलाओं व डिप्रेशन के लिए फायदेमंद है केला | Banana is beneficial for pregnant women and depression | Patrika News

छात्रों, गर्भवती महिलाओं व डिप्रेशन के लिए फायदेमंद है केला

locationजयपुरPublished: Aug 13, 2020 10:43:38 pm

गर्भावस्था, प्रौढ़ावस्था में केला कैल्शियम की कमी को दूर करता है। यह मस्तिष्क की क्षमता को विकसित करता है। साथ ही गर्भावस्था के दौरान होने वाले शिशु के लिए भी लाभकारी है।

छात्रों, गर्भवती महिलाओं व डिप्रेशन के लिए फायदेमंद है केला

Banana is beneficial for pregnant women and depression

आयुर्वेद के अनुसार पके केले में कैल्शियम के अलावा एक अन्य गुणकारी तत्त्व फॉस्फोरस भी होता है। यह मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाता है।

गर्भावस्था, प्रौढ़ावस्था में केला कैल्शियम की कमी को दूर करता है। यह मस्तिष्क की क्षमता को विकसित करता है। साथ ही गर्भावस्था के दौरान होने वाले शिशु के लिए भी लाभकारी है।

इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और खनिज तत्व, विटामिन ए, सी, डी व आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, सोडियम आदि खनिज होने के कारण यह पौष्टिक व संतुलित आहार है।

इससे पाचनक्रिया दुरुस्त होती है व रक्त में वृद्धि होती है।

पढ़ने वाले छात्रों के लिए केला बहुत शक्तिवर्धक है। केले में प्रोटीन की मात्रा कम होती है। इसलिए केला खाने के बाद दूध अवश्य पीना चाहिए।

केला संपूर्ण आहार है। खाने के वक्त यदि दो केले खा लिए जाएं तो उस वक्त के खाने की पूर्ति हो जाती है।

डिप्रेशन, हृदयघात व कैंसर जैसी बीमारियों में केला खाना लाभकारी है। चमकते दांतों के लिए दो हफ्ते तक केले के छिलके के अंदरुनी भाग से दांत साफ करें।

इसमें मौजूद फॉस्फोरस मस्तिष्क की क्षमता को विकसित करता है। पका केला खाने से पाचनक्रिया मजबूत होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो