28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती उठने, बैठने व लेटनेे के तरीके का भी रखें ध्यान

गर्भस्थ शिशु के आकार व वजन में बढ़ोत्तरी के कारण महिला को अक्सर बैठने, उठने व लेटने में दिक्कत होती है। ऐसे में कुछ खास बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Divya Sharma

Oct 25, 2019

गर्भवती उठने, बैठने व लेटनेे के तरीके का भी रखें ध्यान

गर्भवती उठने, बैठने व लेटनेे के तरीके का भी रखें ध्यान

गर्भावस्था के दौरान अक्सर महिला को कई लोग विभिन्न एहतियात बरतने की सलाह देते हैं। हालांकि उनकी यह सलाह उम्र के साथ हुए तजुर्बे पर आधारित होती है जिसमें खानपान के साथ उठने-बैठने व लेटने के एहतियात बताए जाते हैं। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान तीनों ट्राइमेस्टर में जिस तरह से गर्भस्थ शिशु का विकास होता है, महिला को बैठने, उठने या लेटने में परेशानी होने लगती हैं। जानें कौनसी सावधानी बरतनी चाहिए-

15-20 मिनट से ज्यादा एक जगह एक ही पोजीशन में न बैठें। बॉडी का मूवमेंट जरूरी है।
इन बदलावों को समझें
पहली तिमाही: सामान्य दिनचर्या के काम करते हुए कमर सीधी करके बैठें व लेटें। अधिक वजन उठाने से भी बचें।
दूसरी-तीसरी तिमाही: प्रोजेस्ट्रॉन हार्मोन के अधिक स्राव से शरीर के लिगामेंट स्वत: ढीले होने लगते हैं जिस कारण जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द रहता है। लेटने के बाद करवट लेकर उठें। बैठकर उठते हैं तो हाथों का सपोर्ट जरूर लें। उकडू न बैठें। जितना हो सके कमर सीधी रखें। बिना सहारे के कभी न बैठें। दूसरी तिमाही के बाद से पेट आगे की ओर बढ़ता है व रीढ़ के निचले हिस्से में मुड़ाव आने लगता है। कमर के पीछे तकिए से सहारा दें।
उठते ही चक्कर आना...
लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर अक्सर बैठकर उठते ही चक्कर आना और आंखों के सामने अंधेरा छाना आम है। इस समस्या को सुपाइन हाइपोटेंशन कहते हैं। उठते ही पहले बॉडी को रिलैक्स करें।
मूवमेंट है जरूरी
प्रेग्नेंसी में प्राकृतिक रूप से रक्त के गाढ़े होने की प्रवृत्ति हो जाती है। ऐसे में शरीर का मूवमेंट जरूरी होता है। लंबे समय तक बैठने व लेटने से रक्त इकट्ठा होता है जिससे दर्द व सूजन रहती है।
बायीं करवट लेटने के फायदे
दूसरी तिमाही के बाद से बढ़ता वजन बैठने, उठने और लेटने में तकलीफ पैदा करता है। इससे कई महिलाओं में असहज महसूस करने के साथ घबराहट और बेचैनी होना सामान्य है। विशेषज्ञ महिला को बायीं करवट लेटने की सलाह देते हैं क्योंकि इससे महिला व शिशु दोनों के शरीर में रक्तसंचार सुचारू व बेहतर होता है। शरीर में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली बेचैनी में बायीं करवट लेटना फायदेमंद है। गर्भावस्था के दौरान अंतिम तीन माह में इस तरह लेटना ज्यादा सही है।
एक्सपर्ट : डॉ. मेघा शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जयपुर