scriptरेजर, क्रीम या हेयर कलर से एलर्जी में नारियल तेल लगाएं | Beauty products can cause skin problems | Patrika News

रेजर, क्रीम या हेयर कलर से एलर्जी में नारियल तेल लगाएं

Published: Nov 08, 2019 01:42:44 pm

Submitted by:

Divya Sharma

साफ सफाई के अलावा ग्रूमिंग के लिए प्रयोग होने वाली कई चीजें हम अक्सर इस्तेमाल में लेते हैं। लेकिन इन्हें लेकर क्या आप सावधानी बरतते हैं?

रेजर, क्रीम या हेयर कलर से एलर्जी में नारियल तेल लगाएं

रेजर, क्रीम या हेयर कलर से एलर्जी में नारियल तेल लगाएं

कुछ लोग अक्सर किसी प्रोडक्ट (रेजर, क्रीम, हेयर कलर) के प्रयोग के बाद त्वचा संबंधी दिक्कतें जैसे प्रभावित जगह पर खुजली, जलन, लालिमा आने या यहां पानी से भरे छाले होने की शिकायत करते हैं और कुछ समय बाद इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसी लापरवाही कभी नहीं करनी चाहिए। ये उत्पाद से होने वाली एलर्जी या दुष्प्रभाव की ओर इशारा करते हैं। जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है या खासकर मधुमेह, किडनी रोगी को इस तरह की दिक्कत ज्यादा होती है।
सावधानी बरतें
त्वचा संबंधी ऐसी दिक्कत हो तो तुरंत सामान्य पानी से धोएं। किसी साबुन का प्रयोग न करें। प्रभावित जगह पर नारियल तेल लगा सकते हैं। रेजर के प्रयोग के बाद नियमित रूप से इसे साफ करना चाहिए। वर्ना बैक्टीरिया पनप सकते हैं। साथ ही किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद प्रभावित हिस्से पर बार-बार खुजली हो तो इस्तेमाल बंद कर दें।
एक्सपर्ट : डॉ. नवीन किशोरिया, फिजिशियन, एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो