scriptजानिए सर्दी में बाजरे के आटे से बना फेसपैक चेहरे के लिए कितना लाभदायक | beneficial the face pack with millet flour is for the face in winter | Patrika News

जानिए सर्दी में बाजरे के आटे से बना फेसपैक चेहरे के लिए कितना लाभदायक

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 04:22:05 pm

Submitted by:

MD IMRAN AHMAD

सर्दी का मौसम आ गया है सर्दियों में बाजरे का इस्तेमाल कई लोग करते हैं। बाजरे की रोटी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजारा आपकी स्किन पर भी निखार ला सकता है जी हां सर्दियों में बाजरा का फेसपैस स्किन की कई परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। इससे आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण आपकी स्किन को चमकदार बना सकते हैं

जानिए सर्दी में  बाजरे के आटे से फेसपैक चेहरे के लिए कितना लाभदायक

जानिए सर्दी में बाजरे के आटे से फेसपैक चेहरे के लिए कितना लाभदायक

नई दिल्ली : सर्दी का मौसम आ गया है और सर्दी में चेहरे की समस्या भी ज्यादा हो जाती है सर्दी के मौसम चेहरे पर रूखापन आ जाता है और ठंडी में अपने चेहरे का ख्याल ज्यादा रखना पड़ता है । सर्दी में बाजरे की रोटी और साग लोग बहुत शौक से खाते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं की सर्दियों में बाजरा आप के चेहरे के लिए बहुत लाभदायक होता है । आज हम इस लेख में बाजरा का फेसपैक बनाने का तरीका बताएंगे जिससे आप सर्दियों में स्किन पर निखार ला सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दिओं में स्किन पर कैसे लाएं निखार।
स्किन को बाजरे से होने वाले फायदे
सर्दियों में बाजरा आपको काफी आसानी से मिल जाएगा। इस सीजन में आपकी स्किन पर काफी ज्यादा परत जम जाती है। बाजरे के आटा आपकी डेड स्किन को चेहरे से निकालने में मददगार हो सकता है। सर्दियों में आपकी स्किन पर निखार लौटाने में मददगा हो सकता है। इससे ब्लैकहेड्स की परेशानी भी दूर हो सकती है।
बाजरा फेसपैक से स्किन को होने वाले फायदे
सर्दियों में लोग अपने स्किन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में इस सीजन में टैनिंग की परेशानी भी हो सकती है। बाजरे के फेसपैक से आप टैनिंग की परेशानी को दूर कर सकते हैं। सर्दियों में डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में बाजरे का फेसपैक आपकी मदद कर सकता है। यह स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है। बाजरे का फेसपैक स्किन को पोर्स को अच्छे से साफ करने में आपकी मदद कर सकता है। इससे आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार आएगा। साथ ही इससे साइड-इफेक्ट होने का खतरा कम रहता है
बाजरे के आटे का फेस पैक और आवश्यक सामग्री

बाजरे का आटा – 2 चम्मत
गुलाब जल -1 /2 चम्मच
कच्चा दूध -1 /2 कप

फेसपैक बनाने का तरीका
बाजरे का फेसपैक तैयार करने के लिए 1 कटोरी लें। इसमें बाजरे का आटा डालें। अब इसमें कच्चा दूध डालकर पेस्ट तैयार करें। जब दोनों सामाग्री अच्छे से मिल जाए तो इसमें गुलाबजल मिक्स कर लें। तैयार फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है।इसे भी पढ़ें – रागी से स्किन और बालों की कई परेशानियां होंगी दूर इन 3 आसान तरीकों से करें इस्तेमाल
बाजरे का फैसपैक लगाने का तरीका
बाजरे के फेसपैक को आप क्लींजर की तरह अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
इसके अलावा इसे फेसपैक को अपने गर्दन और चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं।
फिर कम से कम 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ कर लें।
जब आपके चेहरे से फेसपैक सूख जाए, तो इसपर पानी स्प्रे करके गीला करें।
अब हल्के हाथों से क्लॉक वाइज चेहरे की मसाज करते हुए पैक को हटाने की कोशिश करें।
यह फेसपैक आपके चेहरे पर स्क्रब की तरह काम कर सकता है।
इससे सर्दियों में चेहरे की डेड स्किन निकल सकती है।
इस फैस का इस्तेमाल आप सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो