
लीवर की परेशानी है तो 3 ग्राम अजवाइन और आधा ग्राम नमक भोजन के बाद लेने से काफी लाभ होगा।
अजवाइन को ज्यादातर लोग मसाले के रूप में जानते हैं, लेकिन सही मायनों में अजवाइन किसी औषधि से कम नहीं है। अजवाइन पाचक, तीखी, रुचि कारक (इच्छा को बढ़ाने वाली),गर्म, कड़वी, शुक्राणुओं के दोषों को दूर करने वाली, वीर्यजनक (धातु को बढ़ाने वाला), हृदय के लिए हितकारी, कफ को हरने वाली, बुखारनाशक, सूजननाशक, मूत्रकारक (पेशाब को लाने वाला), कृमिनाशक (कीड़ों को नष्ट करने वाला), वमन (उल्टी), शूल, पेट के रोग, जोड़ों के दर्द में, वादी बवासीर (अर्श), प्लीहा (तिल्ली) के रोगों का नाश करने वाली गर्म प्रकृति की औषधि है।
आपका पेट खराब है तो अजवाइन को चबाकर खाएं और उसके बाद एक कप गर्म पानी पी लें, पेट ठीक हो जाएगा। पेट में कीड़े हैं तो काले नमक के साथ अजवाइन खाएं।
लीवर की परेशानी है तो 3 ग्राम अजवाइन और आधा ग्राम नमक भोजन के बाद लेने से काफी लाभ होगा।
पाचन तंत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर मट्ठे के साथ अजवाइन का सेवन करें इससे आराम मिलेगा।
अगर पेट में गैस की समस्या से परेशान हैं तो 1-2 ग्राम खुरसानी अजवाइन में गुड़ मिलाकर इसकी गोलियां बना कर खाएं,आपको तुरंत राहत मिलेगी। पेट में गैस की समस्या होने पर हल्दी, अजवाइन और एक चुटकी काला नमक मिलाकर खाएं । इससे भी बहुत जल्दी आराम मिलता है।
एसिडिटी की तकलीफ है तो थोड़ी मात्रा में अजवाइन और जीरा को एक साथ भून लें। फिर इसे पानी में उबाल कर छान लें। इस छने हुए पानी में चीनी मिलाकर पिएं, एसिडिटी से राहत मिलेगी।
पेट के दर्द के लिए भी अजवाइन रामबाण दवा है। थोड़े से काले नमक के साथ अजवाइन का सेवन गर्म पानी के साथ करने पर अपच और पेट दर्द में फायदा मिलेगा।
गुनगुने पानी के साथ अजवाइन खाने से खांसी में राहत मिलेगी।
मुहासों के कारण चेहरे पर होने वाले निशान को हल्का करने के लिए अजवाइन को दही में मिलाकर लगाने से चेहरा साफ होगा।
Published on:
06 Oct 2018 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
