5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chirata Benefits: चिरायता के है कमाल के फायदे, कई समस्याओं को दूर करने में होता है सहायक

Chirata Benefits: चिरायता का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। चिरायता सेहत से लेकर स्किन के लिए लाभकारी है। चिरायता कई सारे पोषक तत्व के गुणों से भरपूर होता है। चिरायता के सेवन से शरीर से सारे रोगाणु-कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।

2 min read
Google source verification
Chirata Benefits: चिरायता के है कमाल के फायदे, कई समस्याओं को दूर करने में होता है सहायक

Benefits of chirata for health and skin

Chirata Benefits: चिरायता का सेवन करने से शरीर को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। आयुर्वेद में चिरायता का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। चिरायता सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। चिरायता एंटीऑक्सीडेंट्स, अल्केलॉइड्स और ग्लायकोसाइड्स जैसे झेंथोन्स, चिराटानिन, पालमिटिक एसिड आदि गुणों से भरपूर होता है, जो स्वास्थ्य और स्किन से जुड़ी कई सारी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। साथ ही चिरायता में कई तरह के बायोएक्टिव कंपाउंड होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। चिरायता के सेवन से शरीर से सारे रोगाणु-कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। चिरायता का सेवन करने से स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर करने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं चिरायता का सेवन करने से सेहत को मिलने वाले लाभ के बारे में।

चिरायता के फायदे

1. इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए चिरायता का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि चिरायता में एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल के भरपूर गुण पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही ये शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करता है।
यह भी पढ़े: कसूरी मेथी खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए होता है फायदेमंद, जानें इसके बड़े फायदे

2. ब्लड शुगर को कम करने में फायदेमंद
ब्लड शुगर को कम करने के लिए चिरायता का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि चिरायता में अमारोगेंटिन बायोएक्टिव कंपाउंड मौजूद होते हैं, जो एंटी-डायबिटिक प्रभाव दिखाता है। जिसकी वजह से चिरायता ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है।

3. लिवर की समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद
लिवर की समस्याओं को दूर करने के लिए चिरायता का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि चिरायता में पाए जाने वाले गुण लिवर से जुड़ी समस्याओं से लड़ने में मदद करते है। साथ ही चिरायता को एक अच्छा लिवर डिटॉक्सीफायर माना जाता है और ये लिवर की कोशिकाओं के काम-काज को उत्तेजित करती है।
यह भी पढ़े: तोरई कई बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज, जानें इसके कमाल के फायदे

4. स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद
स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने चिरायता का सेवन या इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि चिरायता शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। जिससे स्किन की रैशेज, खुजली, एक्जिमा और लालपन कम होता है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।