
नई दिल्ली, अंजीर के पत्तों का इस्तेमाल चाय के रूप में किया जा सकता है यह चाय बहुत सारी बीमारियों के इलाज के लिए बेहद फायदेमंद होता है । आप ने देखा होगा की अंजरी के पत्ते चौड़े और बड़े साइज़ के होते हैं | अंजीर के पेड गर्म देशों में पाए जाते हैं। अंजीर के पत्तों में कई गुण होते हैं जो शरीर को लाभ पहुंचाते हैं और शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखते हैं।
अंजीर के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व
अंजीर के पत्तों में भी अंजीर की तरह कई गुणों से भरपूर होते हैं। इसके पत्तों में विटामिन और मिनरल काफी अच्छी मात्रा में पाई जाती है । अंजीर के पत्तों में फोलिक एसिड, मैंगनीज, मैग्नीशियम और कॉपर पाया जाता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के और विटामिन बी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अंजीर के पत्तों के इन पोषक तत्वों को प्राप्त करने के लिए इनकी चाय पी जा सकती है। अंजीर के पत्तों की चाय स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होती है।
अंजीर के पत्तों का इस्तेमाल
अंजीर के पत्तों का उपयोग आप चाय के रूप में कर सकते हैं यानी अंजीर के पत्तों की चाय बनाकर इसका सेवन किया जा सकता है। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही इसके पत्तों की चाय को बनाना भी बहुत ही आसान है। अंजीर के पत्तों की चाय बनाने के लिए आपको अंजीर के पत्ते, पानी और शहद की जरूरत होगी।
अंजीर के पत्तों के फायदे
अंजीर के पत्ते पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसमें विटामिंस और मिनरल्स काफी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए इन्हें स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है और किस कुछ फायदे भी हैं
1. हड्डियों को मजबूत बनाए
आज कल लोग जोड़ों का दर्द और हड्डियों के दर्द से काफी परिशान रहते हैं तो ऐसे दर्द में अंजीर का पत्ता रामबाण साबित हो सकता है | क्यूकी अंजीर के पत्तों में काफी अच्छी मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। । अपनी हड्डियों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए इसकी चाय को आप अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। यह हड्डियों के साथ ही दांतों को भी मजबूत बनाता है।
2. कब्ज की समस्या करे दूर
अंजीर के पत्तों का उपयोग अगर चाय के रूप में किया जाए, तो इससे कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अंजीर के पत्तों में काफी अच्छी मात्रा में डायटरी फाइबर होता है, जो कब्ज से राहत दिलाता है।
3. कैंसर जैसी गंभीर रोग से बचाव करे
कैंसर के बारे में आप सभी जानते होंगे की ये कितनी गंभीर बीमारी है कैंसर कई तरह का होता है। अधिकतर लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। लेकिन अगर आप कैंसर से अपना बचाव करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में अंजीर के पत्तों की चाय को जरूर शामिल करें। अंजीर के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स काफी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, जो कैंसर से बचाव करते हैं।
Published on:
02 Nov 2021 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
