scriptरोज एक नाशपाती खाने से होते हैं ये फायदे | benefits of pear, eat a pear daily | Patrika News
स्वास्थ्य

रोज एक नाशपाती खाने से होते हैं ये फायदे

इसमें फाइबर और पैक्टिन होने से पाचन संबंधी परेशानी नहीं होती है। कब्ज से बचाव करती है। आयरन होने से खून की कमी दूर होती है। एनीमिया के रोगी ज्यादा खाएं।

Aug 12, 2020 / 03:12 pm

Hemant Pandey

नाशपाती

नाशपाती

इसमें फाइबर और पैक्टिन होने से पाचन संबंधी परेशानी नहीं होती है। कब्ज से बचाव करती है। आयरन होने से खून की कमी दूर होती है। एनीमिया के रोगी ज्यादा खाएं। यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है। हृदय और दूसरी बीमारियों से बचाव होता है। एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी अधिक मिलने से इम्युनिटी बढ़ती है। इसमें बोरॉन नामक तत्व मिलता है जो कैल्शियम लेवल को बढ़ाकर हड्डियों को मजबूत रखता है।
परवल- भूख बढ़ता और कोलेस्ट्रॉल लेवल घटता
परवल में विटामिन-ए, विटामिन-बी1, विटामिन बी2, विटामिन-सी, कैल्शियम अधिक और कैलोरी कम होती है। इससे कोलेस्ट्रॉल कम का स्तर नियंत्रित रहता है। त्वचा के रोग, बुखार, कब्ज में फायदेमंद है। त्वचा की झुर्रियां कम करता, यूरिन के रोग व मधुमेह से भी बचाता है। भूख न लगने पर इसको खाना फायदेमंद है। पीलिया में भी खा सकते हैं। इसकी सब्जी, भरता और कुछ जगहों पर मिठाई भी बनती है। इसके और भी फायदे हैं.

Home / Health / रोज एक नाशपाती खाने से होते हैं ये फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो