scriptbenefits of roasted guava for health in winter | जानिए भुने हुए अमरूद के फायदे सर्दियों में भूनकर खाएं अमरूद सेहत को होगा बहुत सारे लाभ | Patrika News

जानिए भुने हुए अमरूद के फायदे सर्दियों में भूनकर खाएं अमरूद सेहत को होगा बहुत सारे लाभ

locationनई दिल्लीPublished: Dec 23, 2021 08:08:55 pm

Submitted by:

MD IMRAN AHMAD

अमरूद सब से पसंदीदा फलों में एक माना जाता है । अमरूद स्वार्थ में बेहद स्वादिष्ट और पोषक तत्व से भरपूर है। आपको बता दें कि अमरूद के अंदर कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के विटामिन ई विटामिन बी सिक्स आयरन कैल्शियम मैग्नीशियम आयरन कॉपर पोटेशियम सोडियम जिंक आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके सेवन से सेहत को कई फायदे हो सकते हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं भुने हुए अमरूद की। भुना हुआ अमरूद सेहत के लिए बेहद उपयोगी है।

benefits of roasted guava for health in winter
benefits of roasted guava for health in winter
नई दिल्ली : आज हम बात कर रहे हैं भुने हुए अमरूद की। भुना हुआ अमरूद सेहत के लिए बेहद उपयोगी है। इनके सेवन से सेहत को कई फायदे हो सकते हैं।  आज हम आपको  बताएंगे कि भुने हुए अमरूद के सेवन से सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। अमरूद के गुण के बारे में तो हम सभी जानते हैंं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भुना हुआ अमरूद भी सेहत को कई समस्याओं के दूर रखने में उपयोगी हैं। तो आइए जानते हैं भुने हुए अमरूद के फायदे । 
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.