
Health Tips
नई दिल्ली। आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गई है कि हड्डियों में कोई न कोई समस्या लगी ही रहती है,वहीं हड्डियों की समस्या से बढ़ती उम्र के लोग अधिक परेशान रहते थे लेकिन वहीं आजकल कम उम्र के लोग भी इस समस्या से परेशान होते दिखाई दे रही है। यदि आप भी हड्डियों को मजबूत बना के रखना चाहते हैं तो आज हम आपको इन सुपर फूड्स के बारे में बताएंगें जो आपको लंबे समय तक स्वस्थ बना के रखने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं।
शकरकंद
शकरकंद को स्वीट पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है,ये न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है वहीं हड्डियों को मजबूत बनाने से लेकर इम्युनिटी को भी बूस्ट करता है। शकरकंद पोटैशियम,कैल्शियम और अनेकों पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसमें मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो हड्डियों की मजबूती के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इसलिए आप शकरकंद को अपने रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं।
अंडा
अंडे की बात करें तो ये सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं, अंडे को यदि आप रोज अपने डाइट में शामिल करते हैं तो कई समस्याएं दूर होती जाती हैं। अंडे के फायदों की बात करें तो ये कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है वहीं ये हड्डियों को मजबूत बना के रखने में सहायक होता है। अंडा प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होते हैं। यदि आप हड्डियों को मजबूत बना के रखना चाहते हैं तो अंडा को रोजाना की डाइट में शामिल कर सकते हैं।
डेयरी प्रोडक्ट
डेयरी प्रोडक्ट के सेवन से होने वाले अनेकों फायदों के बारे में तो आप जानते ही होंगें, ये आपके हड्डियों को मजबूत बना के रखने में सहायक होता है, डेयरी प्रोडक्ट की बात करें तो ये कैल्शियम का एक बहुत ही ज्यादा अच्छा सोर्स होता है। आप अपने डाइट में दूध,पनीर,दही,छाछ आदि चीजों को शामिल कर सकते हैं। ये हड्डियों को मजबूत तो बनायेंगें ही साथ ही साथ हड्डियों से जुड़ी कई बीमारियां भी दूर हो जाएंगी।
हरी सब्जियां
हरी सब्जियां न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है बल्कि हड्डियों की सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन मानी जाती है, यदि आप अपने हड्डियों को लंबे समय तक स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो हरी सब्जियों को डाइट में शामिल कर सकते हैं जैसे कि सरसों के पत्तों को,मेथी,पालक,बथुआ,मूली के पत्तियां आदि। इसलिए आप हरी सब्जियों को आप अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं।
Published on:
10 Jan 2022 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
