जानिए लिवर के लिए इन फायदेमंद हर्ब्स के बारे में
नई दिल्लीPublished: Oct 16, 2021 03:58:48 pm
लिवर की सेहत के लिए उसका ध्यान रखना जरूरी होता है इसलिए जानिए इन औषिधियों के बारे में जो आपकी लिवर की सेहत के लिए लाभदायक हो सकती हैं


liver
नई दिल्ली। लिवर की सेहत को ठीक रखने के लिए आप अपने आहार में कई प्रकार के बदलाव करते ही रहते हैं। वहीं आज कल अनेकों चीज़ो में केमिकल्स मिला हुआ रहता है। जो सेहत को नुकसान पंहुचा सकता हैं। ऐसे में आप इन औषिधियों को डाइट में शामिल कर सकते हैं। जो लिवर की सेहत को ठीक रखने में आपकी मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं इन औषिधयों के बारे में-