11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बच्चे की आंख में लगा सूअर का कॉर्निया, लौट आई आंखों की खोई रोशनी

इधर जानवरों का कॉर्निया इंसान की आंख में हुआ ट्रांसप्लांट, उधर कृत्रिम कॉर्निया से जगी नई उम्मीद...

2 min read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Mar 22, 2016

pig cornea into human eye

pig cornea into human eye


इधर जानवरों का कॉर्निया इंसान की आंख में हुआ ट्रांसप्लांट, उधर कृत्रिम कॉर्निया से जगी नई उम्मीद...


बिना टांके दर्द के पाएं आंखों के नाखूना रोग से छुटकारा

रोशनी छीनता खामोश रोग है कालामोतिया, अब बिना चीरे सिर्फ इंजेक्शन ठीक होगी ये बीमारी


हैरानी होगी आपको यह जानकर कि सूअर के कॉर्निया ट्रांसप्लांट से एक बच्चे की आंख की रोशनी लौट आई। चाइना के डॉक्टर्स ने यह अनूठी सफलता हासिल की है। चीन के एक 14 साल के बच्चे की आंख आतिशबाजी के दौरान घायल हो गई थी। इससे आंख की रोशनी लगभग चली गई थी। जोगशान हॉस्पिटल में बच्चे की आंख में सूअर का कॉर्निया प्रत्यारोपित किया गया। लगभग एक हफ्ते बाद बच्चे को रोशनी गई आंख से दिखना शुरू हो गया।




नहीं करना पड़ेगा दान के कॉर्निया का इंतजार

अच्छी खबर यह है कि वैज्ञानिक इस बात का दावा कर रहे हैं कि कॉर्निया के कारण आंखों की रोशनी गंवाने वालों को अब डोनेट कॉर्निया का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कृत्रिम कॉर्निया लगाकर उन्हें फिर से दुनिया को देखने लायक बनाया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने एक व्यक्ति की आँखों में प्रयोगशाला में निर्मित कृत्रिम कॉर्निया लगाकर उसकी आंखों की रोशनी लौटाने का दावा किया है। शोधकर्ताओं का यह भी दावा है कि ये कॉर्निया दृश्य शक्ति बढ़ाने में उतने ही अच्छे हैं, जितने दानदाताओं से मिले कॉर्निया। इस संबंध में कनाडा के ओटावा मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रमुख डॉ. मे ग्रिफिथ ने प्रयोग किए।




कॉर्निया डिजीज से चली जाती है रोशनी

येट-सेन यूनिवर्सिटी के डॉक्टर युयान का कहना है, चीन में हर साल करीब 50 लाख लोगकॉर्निया डिजीज के कारण आंखों रोशनी गंवा देते हैं। इनमें से सिर्फ 5 हजार को ही कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल पाती है। अब इस सफलता से लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें

image

सूअर का कॉर्निया क्यों?

इससे इंफेक्शन का खतरा भी कम है। बायो मैकेनिज्म लिहाज से भी इंसान और सूअर की आंखों में समानता है। इसके अलावा सूअर की आंखों की कॉर्निया में सबसे कम वायरस का खतरा पाया गया।

ये भी पढ़ें

image