
Cancer_d58179
Cancer Research : स्वास्थ्य के लिए कैंसर (cancer) एक घातक बीमारी है। इस बीमारी को लोग मौत की बीमारी के नाम से जानते हैं। लेकिन इसी को लेकर एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल इंदौर ने स्वास्थ्य के लिए बड़ी चुनौती वाले कैंसर (Cancer) पर एक व्यापक और गहन अध्ययन किया है, जो 18 महीनों तक कार्यक्रमित रहा। जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक किए गए कैंसर केसेस के विश्लेषण से शहर में कैंसर केसेस की संख्या, प्रकार और उन आयु समूहों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई है जिन्हें सबसे अधिक कैंसर से प्रभावित हुआ है।
अंबानी हॉस्पिटल की सलाहकार चिकित्सक डॉ शिल्पी दोसी ने का कहना है कि पैथोलॉजी के माध्यम से अस्पताल में आने वाले मरीजों के बायोप्सी सैंपल और सर्जिकल प्रक्रियाओं का विश्लेषण किया गया। इस विश्लेषण में 1100 सैंपल में से 405 सैंपल घातक साबित हुए। इनमें से 45 प्रतिशत केसेस मुंह के कैंसर (Cancer) के थे, जिनका मुख्य कारण तंबाकू सेवन था। इसके बाद 15 प्रतिशत मामले स्तन कैंसर और 13 प्रतिशत मामले फेफड़ों के कैंसर के थे, साथ ही कोलोरेक्टल, प्रोस्टेट, ब्रेन, सॉफ्ट टिश्यू, ओव्हरियन और लिम्फोमा जैसे कैंसर के भी मामले सामने आए।
डॉ. शिल्पी दोशी ने बताया कि अध्ययन में लैंगिक असमानता स्पष्ट रूप से देखी गई, जिसमें पुरुष-महिला अनुपात 2.1:1 था, जो पुरुषों में कैंसर के मामलों की अधिकता को दर्शाता है। अधिकांश मामले 41-60 आयु वर्ग में पाए गए। महिलाओं में कैंसर के मामलों में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण स्तन कैंसर का बढ़ना है। 41-60 आयु वर्ग की अधिकांश महिलाएं स्तन कैंसर की शिकार होती हैं।
ये सभी नतीजे स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि हमें जल्दी से जल्दी जांच और समय पर उपचार प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है। देर से डायग्नोस्टिक दर अत्यधिक है। जो अधिक जागरूकता और नियमित रूप से जांच की महत्वता को प्रकट करता है। विशेषकर वयस्क लोगों को नियमित रूप से जांच करवाना, बीमारियों के लक्षणों पर सतर्क रहना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
इन अध्ययनों से पता चला है कि कैंसर (Cancer) के मामले में, और मुख्य तौर पर दोबारा सर्जरी की जरूरत को कम करने में फ्रोजन सेक्शन तकनीक अहम भूमिका निभाती है। इंदौर के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में, फ्रोजन सेक्शन एनालिसिस को तुरंत करने में आधुनिक स्मार्ट मशीनों का उपयोग किया जाता है।
Updated on:
06 Sept 2024 03:16 pm
Published on:
06 Sept 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

