
महिलाओं के वेजाइनल पोर्शन में खुजली कई बार साफ-सफाई में कमी, ड्राईनेस या किसी एक्सटर्नल इंफेक्शन की वजह से भी होती है। अगर खुजली के साथ पेशाब में जलन भी होने लगे तो ये सीधा से यीस्ट इंफेक्शन की वजह हो सकता है। हालांकि कई बार खुजली ड्राइनेस और वैक्सिंग या हेयर रिमूविंग के दौरान पुराने स्ट्रिप्स या रेजर के प्रयोग से भी होती है। इतना ही नहीं हार्ड साबुन या बहुत खुशबूदार साबुन आदि के प्रयोग से भी वजाइना में केमिकल रिएक्शन से खुजली होने लगती है।
वजाइनल खुजली से राहत दिलाने वाले ये घरेलू नुस्खे
1. नारियल तेल
नारियल का तेल एंटीफंगल और एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरा होता है। अगर आपको खुजली ड्राइनेस या किसी कपड़े के कारण हो रही तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल करें।
2. टी ट्री ऑइल
टी ट्री ऑइल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और ये वेजाइना की खुजली में आराम दिलाता है। नहाते समय बाल्टी के पानी में इस तेल की कुछ बूंदे मिला लें। साा ही आप इसे एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर भी वजाइना के पास लगा सकते हैं। तेल लगाने के बाद इसे कुछ देर सूखने दें।
3. नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों में ऐसे गुण होते हैं जो इन इंफेक्शन्स के खिलाफ कारगर होते हैं। इसमें एंटी फंगल गुण भी होते हैं। नीम की पत्तियां डालकर पानी उबालें. इस पानी से नहाएं और वजाइना को बार-बार धोएं।
4. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं। गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर बाल्टी में डालें। उस पानी में कुछ देर बैठे रहें या, फिर गुनगुने पानी के साथ बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाएं और उसे कुछ देर वजाइना में लगाकर रखें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें.।
इन बातों का रखें ख्याल
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)
Published on:
19 Mar 2022 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
