22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माथे पर पड़ गए हैं काले धब्बे? जानिए कारण और इसे दूर करने के ये अचूक उपाय

Cuases Of Dark Spots: माथे पर कई बार काले धब्बे या हाइपरपिग्मेंटेशन नजर आने लगते हैं। इन काले धब्बों के पीछे कई बार हमारी ही गलती होती है। तो चलिए जानें कि गलतियों की वजह से पड़ जाते हैं माथे पर काले धब्बे? और इसे दूर करने के लिए क्या टिप्स अपनाने चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Mar 17, 2022

solution_of_hyperpigment.jpg

इन गलतियों की वजह से पड़ते हैं माथे पर काले धब्बे? जानें कैसे करें उनका उपचार

डार्क पैच या हाइपरपिग्मेंटेशन अक्सर स्किन की खराबी को बताती है। ये पैच आमतौर पर मेलेनिन के अतिरिक्त उत्पादन के कारण होते हैं। हाइपरपिग्मेंटेशन तब होता है जब स्किन में बहुत अधिक मेलेनिन पैदा होने लगते हैं। जब ये एक जगह जमा हो जाते हैं तो काले धब्बे बनने लगते है। अक्सर ये हाइपरपिग्मेंटेशन माथे पर ही नजर आता है। इससे चेहरे के दूसरे हिस्से से माथा ज्यादा काला हो जाता है या उसपर छोटे-छोटे धब्बे नजर आने लगते है।

जानिए क्यों होते हैं माथे पर काले दाग या हाइपरपिग्मेंटेशन

1) धूप में या सूरज के सामने लंबे समय तक रहने और कोई यूवी प्रोटेक्शन क्रीम न लगाने के कारण ऐसा होता है। सनबर्न की वजह से माथे पर काले रंग की लेयर जमा होने लगती है। इससे एक समय बाद माथा पूरी तरह से काला और जला हुआ नजर आने लगता है।

2) खुरदुरे तौलिये का इस्तेमाल से भी माथे या स्किन पर कालापन नजर आता है। स्किन शरीर का बाहरी अंग है और काफी संवेदनशील होती है ऐसे में अगर इसे किसी खुरदुरे कपड़े से रगड़ मिलती है तो वह जगह धीरे-धीरे काली होने लगती है। खुरदुरे तौलिये के कारण होने वाला लगातार घर्षण आपकी त्वचा के लिए समस्याजनक हो सकता है।

3) एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स एक ऐसी समस्या है जो इंसुलिन रेजिस्टेंट के कारण होती है। इससे आपकी त्वचा पर काले धब्बे भी होने लगते हैं।

4) सिरदर्द होने पर अक्सर आप बाम लगाते रहते हैं तो भी माथे पर कालापना आने लगता है। बाम में मौजूद कई चीजें स्किन को जलाने लगती हैं।

5) बालों को रंगने के लिए हेयर डाई अगर आप यूज करते हैं तो उसमें मौजूद केमिकल्स के इफेक्ट से भी माथे पर एलर्जी हो सकती है। एलर्जी के कारण काले धब्बे पड़ सकते हैं।

ऐसे दूर करें काले धब्बे दूर

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)