16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है पेट में बच्चें के मरने की वजह, क्यों होता है Stillbirth

Stillbirth : मां बनना सबसे सुखद अहसास होता है। लेकिन कई महिलाएं इस खुशी को नहीं देख पाती हैं। कई बार तो महिलाओं को बड़े दुख के साथ गुजरना पड़ता है जब गर्भ में ही उनका बच्चा मर जाता है या जब मरा हुआ पैदा होता है। जब गर्भावस्था के 20 वें हफ्तें के बाद या लेकिन डिलीवरी से पहले गर्भस्‍थ शिशु की मृत्‍यु होना स्टिलबर्थ (StillBirth) कहलाता है।

2 min read
Google source verification
Stillbirth

Stillbirth

Stillbirth : मां बनना सबसे सुखद अहसास होता है। लेकिन कई महिलाएं इस खुशी को नहीं देख पाती हैं। कई बार तो महिलाओं को बड़े दुख के साथ गुजरना पड़ता है जब गर्भ में ही उनका बच्चा मर जाता है या जब मरा हुआ पैदा होता है। जब गर्भावस्था के 20 वें हफ्तें के बाद या लेकिन डिलीवरी से पहले गर्भस्‍थ शिशु की मृत्‍यु होना स्टिलबर्थ (StillBirth) कहलाता है।

मिसकैरेज व स्टिलबर्थ में अंतर Difference between miscarriage and stillbirth

अकसर लोग स्टिलबर्थ और मिसकैरेज दोनों को एक ही समझ लेते हैं। लेकिन ये दोनों ही अलग अलग होते हैं। जब गर्भावस्‍था के 20वें हफ्ते के बीच शिशु का मर जाता है तो उसे स्टिलबर्थ कहा जाता है और जब 20वें हफ्ते से पहले गर्भ गिर जाता है तो उसे मिसकैरेज कहा जाता है। हम स्टिलबर्थ को गर्भावस्था के आधार पर तीन तरीके से समझ सकते हैंं अगर 20 से 27वें हफ्ते में गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो जाती है तो इसे शीघ्र या जल्‍दी स्टिलबर्थ कहते हैं। 28 से 36वें हफ्ते में होने पर इसे लेट स्टिलबर्थ कहा जाता है। वहीं 37वें हफ्ते के बाद ऐसा होने पर इसे टर्म स्टिलबर्थ कहते हैं।

पेट में बच्चा मरने का क्या है कारण what is the reason for the death of a child in the womb

​चिकित्सकों का कहना है कि जब प्रेगनेंट महिला को कोई बीमारी हो या किसी बीमारी का इलाज चल रहा हो तो भी कभी-कभी पेट में बच्‍चा मर जाता है। कुछ बीमारियों के कारण स्टिल बर्थ का खतरा बढ़ जाता है जैसे — हाई ब्‍लड प्रेशर, प्रीक्‍लैंप्‍सिया (हाई बीपी और सूजन, अक्‍सर प्रेग्‍नेंसी के आखिरी महीनों में), डायबिटीज, लुपस, थायराइड, कुछ वायरल या बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन आदि कारणों से यह समस्या हो जाती है। जब महिला ​अधिक उम्र की हो जाती है तब भी यह समस्या देखने को मिल सकती है।

इन संकतों से पहचान स्टिलबर्थ को Identify stillbirth with these signs

स्टिलबर्थ होने पर हो सकता है कि आपको शुरुआत में कोई संकेत या लक्षण न दिखाई दें। शरीर में ऐंठन, दर्द या योनि से ब्‍लीडिंग होने पर तुरंत सावधान हो जाना चाहिए। इसके अलावा शिशु का मूवमेंट करना बंद कर देना भी खतरनाक है। यदि दो घंटे बीत जाने पर भी शिशु 10 बार मूव नहीं करता है या अचानक से शिशु की मूवमेंट में कमी आ जाती है तो तुरंत डॉक्‍टर से सलाह लेनी चाहिए।

स्टिलबर्थ के बाद क्या होता है What happens after a stillbirth

जब आपके पेट में बच्चा मर जाता है तब कुछ हफ्ते बाद ही आपको नैचुरल लेबर पेन शुरू हो जाता और उसके बाद मृत शिशु बाहर आ जाता है।​यदि कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या हो तो तुरंत प्रसव के विकल्‍पों पर गौर किया जाता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।