
Consuming papaya leaves in dengue
Papaya Leaf in Dengue :डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज की जान तक जा सकती है। डेंगू (Dengue) होने पर मरीज को ड़र इस बात का रहता है कि अब वो क्या खाएं जिससे वह तेजी से रिकवर हो सके। डेंगू (Dengue) होने का कारण एडीज इजिप्टी मच्छर होता है। यह मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाते हैं। इस मच्छर के काटने पर व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द जैसी समस्या होने लगती है। यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाता है तब उसकी प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती है और उसकी चलने फिरने की क्षमता भी कम होने लगती है।
डेंगू (Dengue) होने पर लोग तरह तरह के तरीके अपनाने लगते हैं है लेकिन हम आज दो ऐसे आसान तरीके बताएंगे यदि आप उनका सेवन करते हैं तो आप तेजी से अपनी प्लेटलेट्स को बढ़ा सकते हो।
पपीते के पत्तों
डेंगू होने पर मरीज को पपीते के पत्तों का सेवन उनकी प्लेटलेट्स को तेजी बढ़ाने में कारगर साबित होता है। पपीते की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद कर करता है। यदि हम प्रतिदिन सुबह शाम पपीते के पत्तों का जूस बनाकर पीते हैं तो हम तेजी से अपनी प्लेटलेट्स रिकवर कर सकते है साथ ही इसके सेवन से हम हमारी डेंगू से खोई हुई कमजोरी को भी दूर कर सकते हैं। इसके साथ आप पपीते का भी सेवन कर सकते हैं।
बकरी का दूध
प्लेटलेट्स कम होने पर हमें लोग कई नूस्खें बताने लगते हैं लेकिन आयूर्वेद के अनुसार यदि हम बकरी के दूध का सेवन करते है तो हम अपनी प्लेटलेट्स को तेजी से बढ़ा सकते हैं। बकरी के दूध में मौजूद सेलेनियम शरीर में ब्लड प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने के लिए जाना जाता है। बकरी के दूध में कैल्शियम, विटामिन बी, फास्फोरस और पोटैशियम पाया जाता है। बकरी का दूध आयरन और कॉपर से भी समृद्ध है, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म रेट को बेहतर करने में मदद करता है। प्लेटलेट कम होने पर सुबह शाम एक गिलास बकरी का दूध पीना काफी फायदेमंद होता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
18 Sept 2024 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

