
Coffee is good for the heart
Benefits of coffee : दिन की शुरूआत चाय के साथ होती है लेकिन कई लोग कॉफी से करते है। जब हम सुबह उठते है तो हमें इसका सेवन एक तरोताजा और हमारी नींद खुलने में मदद करता है। कॉफी हमारे मूड को अच्छा करती है और हमें काम के प्रति उत्तेजित करती है।
हाल में हुआ अध्ययन कहता है कि तीन कॉफी का सेवन मधुमेह के साथ हृदय रोग के जोखिम को भी 50 प्रतिशत तक कम करती है। सूचो यूनिवर्सिटी के सूज़ौ मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रमुख लेखक चाओफू के ने कहा, "प्रतिदिन तीन कप कॉफी या 200-300 मिलीग्राम कैफीन का सेवन करने से कार्डियोमेटाबोलिक मल्टीमॉर्बिडिटी विकसित होने के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।"
यदि हम मध्यम मात्रा में कॉफी का सेवन करते हैं तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सामग्री और मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे तत्वों के कारण हमें इसके कई लाभ मिलते हैं।अध्ययन कहता है कि कॉफी का सेवन मस्तिष्क के कार्य को बेहतर बना सकता है, जिससे याददाश्त और एकाग्रता बढ़ती है
कॉफी का सेवन अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों के जोखिम को कम करने में भी मददगार होता है।
कॉफी का नियमित उपयोग टाइप 2 मधुमेह विकसित होने की संभावना कम कर देता है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट घटक हृदय स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, जिससे स्ट्रोक जैसे हृदय रोगों की संभावना कम हो जाती है। कॉफी के सेवन से लीवर और कोलोरेक्टल कैंसर सहित कुछ कैंसर का जोखिम कम हो जाता है।
यदि हम ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो यह हमारी नींद के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए हमें दोपहर बाद पीने से बचना चाहिए। इसलिए हमें इसका सकारात्मक प्रभाव देखना है तो हमें इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
19 Sept 2024 05:47 pm
Published on:
19 Sept 2024 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
