scriptअचानक से भूख में असामान्य परिवर्तन महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें | Contact a doctor if you suddenly feel a change in appetite | Patrika News

अचानक से भूख में असामान्य परिवर्तन महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

locationजयपुरPublished: Jul 31, 2020 11:37:28 pm

आप भूख में किसी प्रकार का असामान्य परिवर्तन महसूस करते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी सेहत में भी जरूर कोई परिवर्तन आया है।

अचानक से भूख में असामान्य परिवर्तन महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

Contact a doctor if you suddenly feel a change in appetite

आप भूख में किसी प्रकार का असामान्य परिवर्तन महसूस करते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी सेहत में भी जरूर कोई परिवर्तन आया है।

कमी आने पर-
भूख में कमी के साथ थकान, बाल झडऩा, ठंड महसूस न होना आदि लक्षण हाइपोथायरॉइडिज्म के हो सकते हैं।
भूख में कमी आने के साथ जी मिचलाना, पेट साफ न होना, बार-बार टॉयलेट जाना, मल त्याग या उल्टी के दौरान खून आना और थकान आदि हो तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
किसी दवा को लेने के बाद भूख में कमी हो तो भी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

बढ़ जाने पर-
अचानक ज्यादा भूख लगने लगे, अधिक पसीना आए, बार-बार मल-त्याग के लिए जाना पड़े, बाल झडऩे लगे तो यह हार्मोन के असंतुलन या हाइपरथायरॉइडिज्म का कारण हो सकता है।
भूख बढ़ जाए और बार-बार पेशाब आए, प्यास ज्यादा लगे, जख्म जल्दी ना भरे तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। एंटी-एलर्जिक दवाएं लेने से भी ऐसा हो सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो