27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 656 नए केस मिले, एक की मौत

भारत में रविवार को कोरोना के 656 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये आंकड़े पिछले 24 घंटों के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त कुल 3,742 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। केरल में सबसे ज्यादा 128 नए मामले पाए गए, जबकि कर्नाटक में 96 केस दर्ज किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
jn1-variant.jpg

New corona fear: JN.1 variant is growing rapidly, know what to do

भारत में रविवार को कोरोना के 656 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये आंकड़े पिछले 24 घंटों के हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त कुल 3,742 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। केरल में सबसे ज्यादा 128 नए मामले पाए गए, जबकि कर्नाटक में 96 केस दर्ज किए गए।

पिछले कुछ हफ्तों से भारत में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरकार ने नए वैरिएंट JN.1 को लेकर चेतावनी दी है। यह नया वैरिएंट भारत के अलावा सिंगापुर और इंग्लैंड जैसे देशों में भी पाया गया है।

मुख्य बातें:

भारत में पिछले 24 घंटों में 656 नए कोरोना केस दर्ज किए गए
एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई
देश में कुल 3,742 लोग कोरोना से संक्रमित
केरल और कर्नाटक में सबसे ज्यादा नए मामले
सरकार ने नए वैरिएंट JN.1 को लेकर चेतावनी दी

आपको बता दें कि पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों में 52% की बढ़ोतरी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
WHO ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 20 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच कुल 850,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, पिछले 28 दिनों के मुकाबले मौत के मामलों में 8% की कमी आई है, जिसमें 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

(आईएएनएस)