scriptकोविड-19 : घोड़ों के ब्लड सीरम से कोरोना की दवा बनाई भारतीय वैज्ञानिकों ने | Corona: ICMR Scientists to make Effective Cure from animal blood serum | Patrika News

कोविड-19 : घोड़ों के ब्लड सीरम से कोरोना की दवा बनाई भारतीय वैज्ञानिकों ने

locationजयपुरPublished: Oct 02, 2020 01:58:29 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और करीब 1लाख लोगों की मौत के आंकड़े के बीच आई राहत देने वाली खबर

कोविड-19 : अब जानवरों के ब्लड सीरम से कोरोना की दवा बनाएंगे भारतीय वैज्ञानिक

कोविड-19 : अब जानवरों के ब्लड सीरम से कोरोना की दवा बनाएंगे भारतीय वैज्ञानिक

कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक दुनिया भर में करीब 10 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं अब भारत में भी मौत का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है। ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए एक कारगर इलाज या वैक्सीन (Corona Vaccine) की जरुरत बड़ी शिद्दत से महसूस की जा रही है। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के वैज्ञानिकों ने एक राहत की खबर दी है। आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने हैदराबाद स्थित एक दवा कंपनी के सहयोग से जानलेवा हो चुके कोरोना वायरस को खत्म करने का एक कारगर इलाज ढूंढने का दावा किया है।
कोविड-19 : अब जानवरों के ब्लड सीरम से कोरोना की दवा बनाएंगे भारतीय वैज्ञानिक

जानवरों के ब्लड सीरम से बनाई दवा
आईसीएमआर के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने कोविड-19 वायरस को खत्म करने के लिए घोड़ों के रक्त में मौजूद सीरम से बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाली सीरम ‘एंटीसेरा’ बनाई है जो कोरोना वायरस को खत्म करने में सक्षम है। दरअसल, एंटीसेरा कोरोना वायरस जैसे कुछ विशेष एंटीजन के प्रति मजबूत एंटीबॉडीज बनाते हैं जिनका असाध्य रोगों के इलाज में उपयोग किया जाता है।

कोविड-19 : अब जानवरों के ब्लड सीरम से कोरोना की दवा बनाएंगे भारतीय वैज्ञानिक

इलाज में सक्षम है एंटीसेरा
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली प्लाज्मा थेरेपी (Plazma Therepy) के बाद वैज्ञानिकों ने दूसरी बार किसी उपचार पर भरोसा जताया है। इस नई थेरेपी के प्रति वैज्ञानिक इसलिए भी आश्वस्त हैँ क्योंकि एंटीसेरा न केवल कोविड-19 वायरस से संक्रमित रोगियों में वायरस की तीव्रता और अन्य अंगों को प्रभावित होने से रोकता है बल्कि सीरम वायरस से संक्रमित हुए अंगों का इलाज करने में भी प्रभावशाली है। आईसीएमआर के वैज्ञानिकों का कहना है कि एंटीसेरा सीरम जैसी नई थेरेपी को पहले भी कई वायरल बैक्टीरियल संक्रमणों की रोकथाम में आजमा कर देखा जा चुका है।

कोविड-19 : अब जानवरों के ब्लड सीरम से कोरोना की दवा बनाएंगे भारतीय वैज्ञानिक

बच्चे बने सुपरस्प्रेडर्स
मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण का सबसे भयावह रूप अगस्त और सितंबर के महीने में ही देखने को मिला। इस बीच भारत कई बार 24 घंटे में सबसे ज्यादा वायरस संक्रमित रोगियों के मामले में भी दुनिया में शीर्ष पर रहा। देश में इस समय संक्रमण ढलान पर है लेकिन असल परेशानी इसके सुपर स्प्रेडर्र्स से लगातार फैल रहे वायरस से है। अक्टूबर की बात करें तो दो दिन में अब तक १ लाख के करीब संक्रमित सामने आ चुके हैं। देश में अभी 63.97 लाख कोरोना मरीज है जिनमें करीब 9 हजार मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। वहीं 99 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 : अब जानवरों के ब्लड सीरम से कोरोना की दवा बनाएंगे भारतीय वैज्ञानिक

सितंबर में हुई 34 फीसदी मौतें
भारत अब अमरीका से केवल 10 लाख मरीज ही पीछे है और दूसरा सबसे ज्यायदा संक्रमित देश है। वायरस की वजह से अकेले सिंतबर माह में ही 34 फीसदी मौतेे हुई हैं। प्रतिदिन करीब 1100 लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। एक अध्ययन में यह भी सामने आया है कि यूरोपीय देशों और अमरीका की तर्ज पर अब भारत में भी बच्चे ही कोरीोना के सुपर स्प्रेडर बन रहे हैं। वैज्ञनिकों के लिए यह सबसे ज्यादा जोखिम का कारण है।

कोविड-19 : अब जानवरों के ब्लड सीरम से कोरोना की दवा बनाएंगे भारतीय वैज्ञानिक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो