5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CORONAVIRUS : अमरीका व जर्मनी ने ढ़ूंढ लिया कोरोना वायरस का इलाज

न्यूयार्क. अमरीका व जर्मनी ने कोरोना वायरस का इलाज ढ़ूंढ लिया है। जल्द ही यह मरीजों के इलाज के लिए बाजार में उपलब्ध होगा। कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक और वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है।    

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ramesh Kumar Singh

May 07, 2020

CORONAVIRUS

अब 200 लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण

इस वैक्सीन का जर्मनी में पिछले माह 12 स्वस्थ लोगों पर परीक्षण किया गया था। परिणाम सकारात्मक आने के बाद अब 200 लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा। इसके तहत अमरीका में पहले चरण में 36 लोगों पर ट्रायल होगा। दूसरे चरण में करीब 8 हजार लोगों को शामिल किया जाएगा।

दूसरी वैक्सीन की तुलना में अधिक असरदार

वैक्सीन बना रही अमरीकी कंपनी फाइजर व जर्मनी की बायोएनटेक का दावा है कि इसे आपात स्थिति के लिए सितंबर में उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे जुड़े न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ. मार्क मुलिगन का कहना है कि स्वस्थ लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण होगा, क्योंकि वो ट्रायल के दौरान सबसे सुरक्षित रह सकते हैं। यह वैक्सीन शरीर की स्वस्थ रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रशिक्षित करने का काम करेगी, जिससे अधिक से अधिक एंटीबॉडीज बनेंगे और शरीर में वायरस के संक्रमण को खत्म करेंगे। यह दूसरी वैक्सीन की तुलना में अधिक असरदार है और वायरस को कमजोर करने में पूरी तरह सक्षम है।