
अब 200 लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण
इस वैक्सीन का जर्मनी में पिछले माह 12 स्वस्थ लोगों पर परीक्षण किया गया था। परिणाम सकारात्मक आने के बाद अब 200 लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा। इसके तहत अमरीका में पहले चरण में 36 लोगों पर ट्रायल होगा। दूसरे चरण में करीब 8 हजार लोगों को शामिल किया जाएगा।
दूसरी वैक्सीन की तुलना में अधिक असरदार
वैक्सीन बना रही अमरीकी कंपनी फाइजर व जर्मनी की बायोएनटेक का दावा है कि इसे आपात स्थिति के लिए सितंबर में उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे जुड़े न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ. मार्क मुलिगन का कहना है कि स्वस्थ लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण होगा, क्योंकि वो ट्रायल के दौरान सबसे सुरक्षित रह सकते हैं। यह वैक्सीन शरीर की स्वस्थ रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रशिक्षित करने का काम करेगी, जिससे अधिक से अधिक एंटीबॉडीज बनेंगे और शरीर में वायरस के संक्रमण को खत्म करेंगे। यह दूसरी वैक्सीन की तुलना में अधिक असरदार है और वायरस को कमजोर करने में पूरी तरह सक्षम है।
Published on:
07 May 2020 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
