28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद करामाती होता है इस जानवर का मूत्र, मंगवा सकते हैं ऑनलाइन

आयुर्वेद चिकित्सकों के मुताबिक रोज सुबह गोमूत्र की दो—तीन बूंद के सेवन से कई चौंकाने वाले फायदे होते हैं। कैंसर, मिर्गी, एड्स और माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारियों में गोमूत्र लेने से राहत मिलती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Nov 23, 2023

गोमूत्र का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है

बेहद करामाती होता है इस जानवर का मूत्र, मंगवा सकते हैं ऑनलाइन

गोमूत्र का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। माना जाता है कि यह शरीर के किसी भी हिस्से की असामान्य गांठ को पिघला देता है। गाय के मूत्र में शरीर से विषाक्त हटाने के गुण होते हैं। इससे कैंसर में भी फायदा पहुंचता है। यह व्यक्तियों की प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ाता है। इसके अलावा, गाय का मूत्र पाचन तंत्र और आवश्यक पोषक तत्वों को अवशोषित करने की सहनशक्ति में भी सुधार करता है

विषाणु नाशक होता है मूत्र
गोमूत्र कसैला और कड़वा होता है, ऐसे में इसे लेना आसान नहीं है। लेकिन यह विषनाशक के रूप में काफी फायदेमंद रहता है। इसमें नाइट्रोजन, कॉपर, फॉस्फेट, यूरिक एसिड, पोटैशियम, यूरिक एसिड, क्लोराइड और सोडियम पाया जाता है। आयुर्वेद में गौमूत्र के प्रयोग से दवाइयां भी तैयार की जाती हैं। आप इसे ताजे पानी में ले सकते हैं।

ऐसे करें इसका इस्तेमाल
यदि पानी के अंदर लेना भी पॉसिबल नहीं हो रहा है, तो आप इसमें दो चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिला सकते हैं। इसके नियमित से यूज से कई लाभ मिलते हैं। जानकारी के मुताबिक इसमें मौजूद कार्बोलिक एसिड कीटाणु नाशक होते हैं, ऐसे में आप संक्रामक रोगों से बचे रह सकते हैं। लीवर की सेहत के लिए भी गोमूत्र बेहद उपयोगी साबित होता है। इससे ब्लड साफ होता है। इससे पेट समस्याओं में भी आराम मिलता है।

त्वचा संबंधी परेशानियों में आराम
गोमूत्र पीने से त्वचा के सभी रोग जैसे-सोराइसिस, एक्जिमा, खुजली, खाज, दाद ठीक हो जाते हैं। कई रोग एलर्जी होने पर सीधे ही गोमूत्र का इस्तेमाल कर लेते हैं। इससे सल्फर की कमी दूर होती है।

खराब नहीं होता गोमूत्र
गोमूत्र कभी भी खराब नहीं होता, आप इसे लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं। सीधे गाय का मूत्र लेने की बजाय इसका अर्क लेना ज्यादा आसान होगा। मूत्र सेवन के 1 घंटे बाद ही भोजन करना चाहिए।

ऑनलाइन उपलब्ध
वैसे तो गोम़ूत्र आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है। आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते है। आॅनलाइन मार्केट में 200 रुपए में 900 एमएल उपलब्ध है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Story Loader